लखनऊः चंदन अस्पताल को दी जाने वाली जमीन का मामला खुलने और विवाद के बाद एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) अब नीलामी की प्रक्रिया करने जा रहा है. एक नए सृजित भूखंड को स्वास्थ्य सेवा लैंडयूज (Swasthya Seva Landuse) के रूप में बदल दिया है. चंदन अस्पताल के ठीक पीछे विजयंत खंड-3 में 1500.20 वर्ग मीटर भूखंड को नीलाम किया जाएगा. इसके अलावा एक और भूखंड जो कि कॉमर्शियल है इसे भी नीलाम किया जाएगा. इसका क्षेत्रफल 2196.81 वर्ग मीटर है.
एलडीए ने बदल दिया लैंड यूज
जानकारी के अनुसार, हेल्थ सर्विस भूखंड चंदन अस्पताल से जुड़ा हुआ है ताकि किसी और के इस्तेमाल के लिए जमीन न ली जा सके. यही नहीं आसानी से बहुत कम बोली पर इस जमीन को दिया जा सके. पहली बार एलडीए की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि दो भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया से बेचने का फैसला किया गया है.
पढ़ें- निजी अस्पताल को जमीन सौंपने के मामले में एलडीए वीसी ने सचिव को सौंपी जांच
बोर्ड मीटिंग के एजेंडे में भी बदलाव की चर्चा
प्राधिकरण के जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहले जब चंदन अस्पताल को ये भूमि दी जा रही थी तो उसको सबसे ऊंची बोली मान कर जमीन महंगी मिल रही थी. मगर अब नीलामी की वास्तविक बोलियों में उसको भूमि सस्ती भी मिल सकती है. इस भूमि को प्राप्त करने के लिए चंदन अस्पताल और इस पूरी साजिश के सूत्रधार पूरी कोशिश करेंगे. जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ एलडीए की बोर्ड बैठक आठ जून को प्रस्तावित है. एजेंडे को लेकर देर शाम तक चर्चा होती रही. सूत्रों का कहना है कि एलडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक अस्पताल को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदले जा रहे हैं.