ETV Bharat / state

एलडीए उपाध्यक्ष ने सोपान इन्क्लेव का किया निरीक्षण, कार्यदायी संस्था पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, पीएनजी पाइप लाइन, ड्रेनेज सिस्टम व अतिक्रमण हटाने आदि का कार्य कराने के सम्बंध में अभियंताओं को निर्देशित किया.

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:41 PM IST

डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी
डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी

लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार स्थित सोपान इन्क्लेव की दिक्कतें जल्द दूर होंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट में अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाते हुए कार्यदायी संस्था पर 15 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, पीएनजी पाइप लाइन, ड्रेनेज सिस्टम व अतिक्रमण हटाने आदि का कार्य कराने के सम्बंध में अभियंताओं को निर्देशित किया.

अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि शनिवार को उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवंटियों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के निर्देश दिये. उपाध्यक्ष ने अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये, जिसका कार्य 10 अगस्त तक पूर्ण कराने की समय सीमा निर्धारित की. आवंटियों ने लिफ्ट की खराबी के सम्बंध में शिकायत की. जिस पर उपाध्यक्ष ने लिफ्ट सही कराकर इसकी एएमसी कराने के निर्देश दिए.

पीएनजी कनेक्शन के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने कंपनी के अधिकारी से मौके पर ही वार्ता की और पाइप लाइन बिछाकर फ्लैटों में पीएनजी कनेक्शन देने का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए. आवंटियों ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम खराब है तथा बरसात के समय बेसमेंट पार्किंग में जलभराव हो जाता है. इस पर उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह को जल्द से जल्द समस्या दूर कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बेसमेंट में लगी लाइटों को भी ठीक कराने के लिए कहा. निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट के मेंटेनेंस में यह तमाम खामियां मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था चिन्मय कंस्ट्रक्शन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं. आवंटियों ने अपार्टमेंट व आस-पास अवैध अतिक्रमण की भी शिकायत की. इस पर उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर सभी तरह के अवैध अतिक्रमण हटा दिये जाएं.
ये भी पढ़ें : यूपी में सस्ती हुई बिजली, यूनिट खर्च के हिसाब से मिलेगी छूट
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अब उनके द्वारा प्रत्येक शनिवार को प्राधिकरण की योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण में मिलने वाली खामियों व समस्याओं का सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा. जिसकी समीक्षा में वह स्वयं करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार स्थित सोपान इन्क्लेव की दिक्कतें जल्द दूर होंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट में अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाते हुए कार्यदायी संस्था पर 15 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, पीएनजी पाइप लाइन, ड्रेनेज सिस्टम व अतिक्रमण हटाने आदि का कार्य कराने के सम्बंध में अभियंताओं को निर्देशित किया.

अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि शनिवार को उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवंटियों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के निर्देश दिये. उपाध्यक्ष ने अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये, जिसका कार्य 10 अगस्त तक पूर्ण कराने की समय सीमा निर्धारित की. आवंटियों ने लिफ्ट की खराबी के सम्बंध में शिकायत की. जिस पर उपाध्यक्ष ने लिफ्ट सही कराकर इसकी एएमसी कराने के निर्देश दिए.

पीएनजी कनेक्शन के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने कंपनी के अधिकारी से मौके पर ही वार्ता की और पाइप लाइन बिछाकर फ्लैटों में पीएनजी कनेक्शन देने का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए. आवंटियों ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम खराब है तथा बरसात के समय बेसमेंट पार्किंग में जलभराव हो जाता है. इस पर उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह को जल्द से जल्द समस्या दूर कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बेसमेंट में लगी लाइटों को भी ठीक कराने के लिए कहा. निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट के मेंटेनेंस में यह तमाम खामियां मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था चिन्मय कंस्ट्रक्शन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये हैं. आवंटियों ने अपार्टमेंट व आस-पास अवैध अतिक्रमण की भी शिकायत की. इस पर उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर सभी तरह के अवैध अतिक्रमण हटा दिये जाएं.
ये भी पढ़ें : यूपी में सस्ती हुई बिजली, यूनिट खर्च के हिसाब से मिलेगी छूट
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अब उनके द्वारा प्रत्येक शनिवार को प्राधिकरण की योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण में मिलने वाली खामियों व समस्याओं का सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा. जिसकी समीक्षा में वह स्वयं करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.