लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को जानकीपुरम विस्तार में बड़ी कार्रवाई की है. एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर J में 12 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से हुए कब्जे को मुक्त कराने की कार्रवाई की है.
24 करोड़ रुपए की है सरकारी जमीन
एलडीए के प्रवर्तन दस्ते की तरफ से अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर जमीन को खाली कराने की कार्रवाई की गई है. प्राधिकरण अधिकारी इस जमीन की कीमत 24 करोड रुपए बता रहे हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में अधिशासी अभियंता केके बंसल के नेतृत्व में गुडंबा पुलिस व प्राधिकरण का पुलिस व प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा.