ETV Bharat / state

LDA ने 58 टेंडर्स की जांच के लिए गठित की कमेटी, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट - एलडीए में धांधली

लखनऊ विकास प्राधिकरण में पूर्व में निकाले गए 58 टेंडर्स के खिलाफ जांच बिठा दी है. एलडीए ने महज एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.

एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:55 PM IST

लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने पूर्व में निकाले 58 टेंडर्स के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. विकास प्राधिकरण इन सभी टेंडर्स के तहत हुए कार्यों का फिर से निरीक्षण और जांच करवाएगी. कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश, लखनऊ विकास प्राधिकरण के समक्ष पेश करेगी.

कमेटी की जांच का आधार

लखनऊ विकास प्राधिकरण कमेटी की जांच का आधार होगा कि टेंडर में जो नियम व शर्तें लागू की गई थीं, उनका पालन किया जा रहा है या नहीं. टेंडर के दौरान जो गुणवत्ता देने की प्रोजेक्ट में बात हुई थी, उसका पालन हो रहा है या नहीं. टेंडर की वित्तीय और तकनीकी रूप से भी जांच की जाएगी.

कौन हैं कमेटी के सदस्य और अध्यक्ष

पवन सिंह गंगवार, सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण कमेटी के अध्यक्ष हैं. वहीं कमेटी के सदस्य आनंद कुमार सिंह, नजूल अधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण हैं. राजीव राय, अधिशासी अभियंता, खंड 1, लोक निर्माण विभाग के सदस्य हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के टेंडर्स पर घपला का आरोप

लखनऊ विकास प्राधिकरण में निकाले जाने वाले टेंडर्स में अक्सर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहता है. इसी के मद्देनजर उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने पूर्व में निकाले गए 58 टेंडर्स के खिलाफ जांच बिठा दी है. इसकी जांच की जिम्मेदारी कमेटी को दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा हो जाएगा.

लखनऊ: एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने पूर्व में निकाले 58 टेंडर्स के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. विकास प्राधिकरण इन सभी टेंडर्स के तहत हुए कार्यों का फिर से निरीक्षण और जांच करवाएगी. कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश, लखनऊ विकास प्राधिकरण के समक्ष पेश करेगी.

कमेटी की जांच का आधार

लखनऊ विकास प्राधिकरण कमेटी की जांच का आधार होगा कि टेंडर में जो नियम व शर्तें लागू की गई थीं, उनका पालन किया जा रहा है या नहीं. टेंडर के दौरान जो गुणवत्ता देने की प्रोजेक्ट में बात हुई थी, उसका पालन हो रहा है या नहीं. टेंडर की वित्तीय और तकनीकी रूप से भी जांच की जाएगी.

कौन हैं कमेटी के सदस्य और अध्यक्ष

पवन सिंह गंगवार, सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण कमेटी के अध्यक्ष हैं. वहीं कमेटी के सदस्य आनंद कुमार सिंह, नजूल अधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण हैं. राजीव राय, अधिशासी अभियंता, खंड 1, लोक निर्माण विभाग के सदस्य हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के टेंडर्स पर घपला का आरोप

लखनऊ विकास प्राधिकरण में निकाले जाने वाले टेंडर्स में अक्सर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहता है. इसी के मद्देनजर उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने पूर्व में निकाले गए 58 टेंडर्स के खिलाफ जांच बिठा दी है. इसकी जांच की जिम्मेदारी कमेटी को दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.