ETV Bharat / state

फर्जी कागजों से एलडीए का जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच महीने से था फरार - एलडीए जमीन बेचने में आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी कागजों के सहारे एलडीए की जमीन बेचने के आरोपी को पकड़ लिया. उसके खिलाफ योजना सहायक ने मुकदमा दर्ज कराया था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:46 AM IST

लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी कागजों के सहारे एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन बेचने के आरोपी को पकड़ा है. उसके खिलाफ योजना सहायक ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने तहरीर में बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने किस तरह फर्जी कागजों पर एलडीए की जमीन योजनाबद्ध ढंग से पैसे प्राप्त कर रजिस्ट्री करवाई.

पुलिस ने बताया कि मो. शमी योजना सहायक लखनऊ विकास प्राधिकरण ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन विकासखंड-3 गोमतीनगर की रजिस्ट्री योजनाबद्ध ढंग से पैसे लेकर करवाई और लखनऊ विकास प्राधिकरण की सम्पत्ति को हड़पने व शासकीय धन को क्षति पहुंचाने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में लग गई थी.

यह भी पढ़ें: हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि विरामखंड चार निवासी चंद्रशेखर सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने विकासखंड-3 स्थित 300 वर्ग मीटर के प्लॉट के फर्जी कागज तैयार करवाए, जिसे गोरखपुर निवासी विष्णु प्रताप तिवारी को बेचा गया. रजिस्ट्री के वक्त पुनीत तिवारी और त्रिभुवन पाण्डेय ने गवाही दी थी कि योजना सहायक अब्दुल शमी ने आरोपियों के खिलाफ 15 जून को मुकदमा दर्ज कराया था.

लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी कागजों के सहारे एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन बेचने के आरोपी को पकड़ा है. उसके खिलाफ योजना सहायक ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने तहरीर में बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने किस तरह फर्जी कागजों पर एलडीए की जमीन योजनाबद्ध ढंग से पैसे प्राप्त कर रजिस्ट्री करवाई.

पुलिस ने बताया कि मो. शमी योजना सहायक लखनऊ विकास प्राधिकरण ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन विकासखंड-3 गोमतीनगर की रजिस्ट्री योजनाबद्ध ढंग से पैसे लेकर करवाई और लखनऊ विकास प्राधिकरण की सम्पत्ति को हड़पने व शासकीय धन को क्षति पहुंचाने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में लग गई थी.

यह भी पढ़ें: हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि विरामखंड चार निवासी चंद्रशेखर सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने विकासखंड-3 स्थित 300 वर्ग मीटर के प्लॉट के फर्जी कागज तैयार करवाए, जिसे गोरखपुर निवासी विष्णु प्रताप तिवारी को बेचा गया. रजिस्ट्री के वक्त पुनीत तिवारी और त्रिभुवन पाण्डेय ने गवाही दी थी कि योजना सहायक अब्दुल शमी ने आरोपियों के खिलाफ 15 जून को मुकदमा दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.