लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी कागजों के सहारे एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन बेचने के आरोपी को पकड़ा है. उसके खिलाफ योजना सहायक ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने तहरीर में बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने किस तरह फर्जी कागजों पर एलडीए की जमीन योजनाबद्ध ढंग से पैसे प्राप्त कर रजिस्ट्री करवाई.
पुलिस ने बताया कि मो. शमी योजना सहायक लखनऊ विकास प्राधिकरण ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी चद्रशेखर ने एलडीए की 300 वर्ग मीटर जमीन विकासखंड-3 गोमतीनगर की रजिस्ट्री योजनाबद्ध ढंग से पैसे लेकर करवाई और लखनऊ विकास प्राधिकरण की सम्पत्ति को हड़पने व शासकीय धन को क्षति पहुंचाने के अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में लग गई थी.
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार
इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि विरामखंड चार निवासी चंद्रशेखर सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने विकासखंड-3 स्थित 300 वर्ग मीटर के प्लॉट के फर्जी कागज तैयार करवाए, जिसे गोरखपुर निवासी विष्णु प्रताप तिवारी को बेचा गया. रजिस्ट्री के वक्त पुनीत तिवारी और त्रिभुवन पाण्डेय ने गवाही दी थी कि योजना सहायक अब्दुल शमी ने आरोपियों के खिलाफ 15 जून को मुकदमा दर्ज कराया था.