ETV Bharat / state

अटल इकाना स्टेडियम के पास एलडीए को मिली 95 एकड़ जमीन

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास एलडीए को 95 एकड़ भूमि मिली है. नजूल अधिकारी पंकज कुमार ने कहा है कि सीमेंट के खम्भों को लगाकर जमीन को चिन्हित किया जायेगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:27 PM IST

लखनऊः गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-7 में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास एलडीए को करीब 95 एकड़ भूमि मिली है. गोमती नदी के उत्तर की ओर मुड़ने से इस जमीन पर मौका प्रॉपर्टी डीलर ने भूखंड काट दिये हैं. अब एलडीए अपनी जमीनों की पैमाइश के बाद खम्भे लगाकर घेराव करेगा.

जमीन खाली करायेगा LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण दिवाली के बाद यहां जमीन को खाली कराने के लिए अभियान चलाएगा. नजूल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 95 एकड़ से भी अधिक जमीन हो सकती है. जमीनों के चिन्हांकन की दिक्कत दो गांवों के गाटा और नदी के बहाव में बदलाव के चलते आई है. ये जमीनें मलेशेमऊ और सरसवां के बीच है. उन्होंने बताया कि नदी का बहाव शिफ्ट होने के चलते कुछ जमीन हमारी सरसवां से मलेशेमऊ में चली गई. अब जमीन चिन्हित करने के लिए खम्भे लगाये जाने हैं. एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर इन जमीनों की पैमाइश शुरू हो गयी है. वीसी ने एसडीएम सदर और मोहनलालगंज को भी एलडीए के तहसीलदार के साथ जांच में लगाया है. नदी किनारे की जमीन को चिह्नित किया जा रहा है, जिससे निजी बिल्डर्स के कब्जे से जमीने खाली करायी जा सकें. एलडीए की सेक्टर-7 में अधिकांश जमीने संस्थागत और व्यावसायिक हैं. यहां जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

व्यावसायिक डिमांड अधिक
जमीन के विकास से गोमती नगर विस्तार का दायरा और बढ़ जाएगा. यहां प्लॉट विकसित होंगे अथवा फ्लैट बनाए जाएंगे. हालांकि अभी इस सम्बन्ध में खाका नहीं तैयार किया गया है. नजूल अधिकारी का कहना है कि पहले जमीन चिन्हित कर ली जाएगी. इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. फिलहाल ये जमीन उपयोगी है यहां आस-पास फ्लैट और व्यावसायिक डिमांड ज्यादा है.

लखनऊः गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-7 में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास एलडीए को करीब 95 एकड़ भूमि मिली है. गोमती नदी के उत्तर की ओर मुड़ने से इस जमीन पर मौका प्रॉपर्टी डीलर ने भूखंड काट दिये हैं. अब एलडीए अपनी जमीनों की पैमाइश के बाद खम्भे लगाकर घेराव करेगा.

जमीन खाली करायेगा LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण दिवाली के बाद यहां जमीन को खाली कराने के लिए अभियान चलाएगा. नजूल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 95 एकड़ से भी अधिक जमीन हो सकती है. जमीनों के चिन्हांकन की दिक्कत दो गांवों के गाटा और नदी के बहाव में बदलाव के चलते आई है. ये जमीनें मलेशेमऊ और सरसवां के बीच है. उन्होंने बताया कि नदी का बहाव शिफ्ट होने के चलते कुछ जमीन हमारी सरसवां से मलेशेमऊ में चली गई. अब जमीन चिन्हित करने के लिए खम्भे लगाये जाने हैं. एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर इन जमीनों की पैमाइश शुरू हो गयी है. वीसी ने एसडीएम सदर और मोहनलालगंज को भी एलडीए के तहसीलदार के साथ जांच में लगाया है. नदी किनारे की जमीन को चिह्नित किया जा रहा है, जिससे निजी बिल्डर्स के कब्जे से जमीने खाली करायी जा सकें. एलडीए की सेक्टर-7 में अधिकांश जमीने संस्थागत और व्यावसायिक हैं. यहां जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

व्यावसायिक डिमांड अधिक
जमीन के विकास से गोमती नगर विस्तार का दायरा और बढ़ जाएगा. यहां प्लॉट विकसित होंगे अथवा फ्लैट बनाए जाएंगे. हालांकि अभी इस सम्बन्ध में खाका नहीं तैयार किया गया है. नजूल अधिकारी का कहना है कि पहले जमीन चिन्हित कर ली जाएगी. इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. फिलहाल ये जमीन उपयोगी है यहां आस-पास फ्लैट और व्यावसायिक डिमांड ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.