लखनऊः लखनऊ के विकास के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को करीब 19 सौ करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया. इस बजट से सड़कों, नालों, पार्कों के साथ विकास के कई कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा एपीआई अंसल की सुशांत गोल्फ सिटी और ओमेक्स की कॉलोनियों की संशोधित डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गई.
एलडीए की इस 173वीं बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 1951.23 करोड़ का बजट पास किया गया. वित्त लेखा विभाग को आउटसोर्सिंग सेवाप्रदाता के माध्यम से प्रधान लिपिक/अनुभाग अधिकारी / सहायक लेखाकार को नियमानुसार जेम पोर्टल से नियुक्त किए जाने की अनुमति दी गई.
अंकुश समिति के समक्ष विचाराधीन औरंगाबाद खालसा, लखनऊ की भूमि के संबंध में पुनः जांच कर रिपोर्ट मांगी गई. विधान सभा की याचिका समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरण गोमती नगर विस्तार योजना, सेक्टर -4 के अन्तर्गत समायोजित भूखण्ड संख्या - 4 / 385 एस को लेकर प्रस्तुत प्रस्ताव का पुनः परीक्षण किया जाएगा. ले आउट परिवर्तन से प्रभावित हुए अन्य भूखण्डों के पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.
बसंन्तकुंज योजना, सेक्टर-डी में नियोजित पुलिस थाने के भूखण्ड को नर्सिंग होम क्रिया/प्रायोजन में परिवर्तित किये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर प्राधिकरण हित में भू उपयोग बदला जाएगा. व्यवसायिक में परिवर्तित किये जाने का निर्णय लिया गया.
प्राधिकरण द्वारा विकसित भूखण्ड संख्या केबी 32 एवं केबी - 33, सेक्टर-बी, कानपुर रोड योजना, लखनऊ संलग्न भूखण्डों को एकीकृत करते हुए मानचित्र स्वीकृति किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया. भूखण्ड संख्या 148ए, इंडस्ट्रियल एरिया योजना, तालकटोरा रोड, लखनऊ का भू-उपयोग औद्योगिक से आवासीय में परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष, अपर सचिव, पार्षद व नामित सदस्य राम कृष्ण यादव, राघवराम तिवारी आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप