लखनऊ : एलडीए उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में अवैध निर्माण और प्लाॅटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को एलडीए के प्रवर्तन दस्तों ने अभियान चला कर कई क्षेत्रों में कार्रवाई की. प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने तीन अवैध निर्माण और 26 रो-हाउस को सील किए. प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने मड़ियांव के फैजुल्लागंज में चार रो-हाउस सील किए हैं.
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने जानकारी दी कि वकील अहमद व अन्य द्वारा मड़ियांव के फैजुल्लागंज के गांव गौरभीठ में खसरा संख्या-369 पर 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल में 4 रो-हाउस भवनों का निर्माण किया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में भवनों को सील कर दिया गया है.
तीन व्यावसायिक निर्माण सील : प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने जानकारी कि अनिल कुमार वर्मा द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे में प्लॉट संख्या-3/90 पर 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट सहित चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है. साथ ही विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा इंदिरानगर के तकरोही पेट्रोल पंप से पहले 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर बेसमेंट सहित तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था. मेसर्स शुभ शक्ति डेवलपर्स के हरीश कुमार सिंह द्वारा जानकीपुरम के सहारा स्टेट के अंदर 372.67 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर बेसमेंट सहित पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था.
26 रो-हाउस सील किए गए : कुनाल आहुजा द्वारा इंदिरा नगर स्थित गांव जरहरा में 10000 वर्गफिट क्षेत्रफल में 06 रो-हाउस का निर्माण कराया गया था. साथ ही पवन मिश्रा, राकेश मिश्रा द्वारा जानकीपुरम में मिर्जापुर पुलिया के पहले नागेश्वर नाथ काॅलोनी में एक बीघा क्षेत्रफल में 20 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र पास कराए बिना किए जा रहे इन निर्माणों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में भवनों को सील कर दिया गया.
लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग पर गरजा योगी का बुलडोजर, एलडीए ने चिनहट में की कार्रवाई