लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर निवासी विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता और उनके माता-पिता पर दहेज उत्पीड़न और गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी मुख्य रूप से जनपद बलिया का निवासी है. वह लखनऊ के विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है. केशव नगर में मृतक पत्नी स्वाति और अपनी भांजी के साथ रहते थे. उसी दौरान आरोपी की पत्नी स्वाति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. 2 दिन बीत जाने के बाद मृतका के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न और गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानें पूरा मामला
बीते 19 दिसंबर की रात करीब 9 बजे संदिग्ध अवस्था में मृतका स्वाति की मौत हो गई थी. आरोपी पति उस समय घर के बाहर पार्क में बैडमिंटन खेल रहा था और भांजी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. उसी समय मृतका स्वाति जोर-जोर से सांसे लेने लगी. ये सब देखकर भांजी ने आरोपी विशाल कुमार वर्मा को आवाज दी. मौके पर पहुंचे विशाल कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी को नजदीक के बाघा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से मृतिका स्वाति को केजीएमयू रेफर कर दिया गया. केजीएमयू के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शादी केशव नगर में रहने वाले विशाल कुमार से करीब डेढ़ साल साल पहले हुई थी.
मृतिका के परिजन कपूरथला निवासी देवेंद्र कुमार नाथ ने माता पिता और पति विशाल कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जबकि मौके पर सिर्फ पति और उसकी भांजी केशव नगर आवास पर थे. जब माता और पिता को सूचना दी गई थी, तब वह बलिया से लखनऊ आए थे.
इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने जानकरी दी कि मृतका स्वाति के पिता की तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 0 817 आईपीसी की धारा 304 B, 498 A, 504 दहेज उत्पीड़न 3 और 4 में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आएगा.