ETV Bharat / state

घर को बनाया सीनियर सिटीजन होम, कानून मंत्री ने किया उद्घाटन - श्रीराम सीनियर सिटिजन होम

विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में श्रीराम सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन किया. इस होम को चलाने के लिए एससी शुक्ला ने अपने दो भवनों को श्रीराम फाउंडेशन को समर्पित किया. इस होम में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

law and justice minister brajesh pathak
विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रीराम सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन किया. इसके लिए एससी शुक्ला ने अपने दो भवनों को श्रीराम फाउंडेशन को सीनियर सिटीजन होम चलाने के लिए समर्पित किया. वे इसी मकान में रहते थे. इस होम में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है जो कि अत्याधिक सुविधाओं से युक्त है. साथ ही इस होम में कई संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक कमरे के साथ बालकनी, शौचालय, किचन, डाइनिंग, व ड्राइंग रूम दिया गया है.

law and justice minister brajesh pathak
कानून मंत्री के साथ सीनियर सिटीजन.
24 घंटे बिजली के साथ यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
सीनियर सिटीजन होम में 24 घंटे बिजली, ठंडा गरम एसी, गीजर, बेड बड़ी अलमारियां, किचन में फ्रिज, माइक्रोवेव, इंडक्शन, आरो का पानी, किचन के बर्तन, इलेक्ट्रिककेटल व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिससे सीनियर सिटीजन अपनी मर्जी की सामग्री तैयार करवा सकें. होम में 24 घंटे बिजली, पानी, सुरक्षा सहायक के साथ-साथ नर्सिंग में डॉक्टर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ-साथ फायर सेफ्टी, लॉन्ड्री, टीवी, डीटीएच, एंबुलेंस, लाइब्रेरी, पूजा, लेक्चरर रूम, भजन व बैठक के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. यहां पर योग नेचरोपैथी पंचकर्म की सुविधा के साथ समर्पित प्रशिक्षकों की व्यवस्था है.

लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान

होम का लाभ उठा सकते हैं विदेश में रहने वाले बच्चों के अभिभावक
प्रत्येक व्यक्ति के लिए समुचित पौष्टिक शाकाहारी भोजन के साथ स्वास्थ्य के अनुरूप मैन्यू निर्धारित कर के स्वास्थ्य लाभ कराने की व्यवस्था है. इस दौरान एससी शुक्ला ने बताया कि यहां पर जो बच्चे भी विदेश में हैं या कहीं बाहर हैं, जिनके अभिभावकों के देखभाल की समस्या है, वह पूर्ण सुरक्षा के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं.

लखनऊ: राजधानी में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रीराम सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन किया. इसके लिए एससी शुक्ला ने अपने दो भवनों को श्रीराम फाउंडेशन को सीनियर सिटीजन होम चलाने के लिए समर्पित किया. वे इसी मकान में रहते थे. इस होम में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है जो कि अत्याधिक सुविधाओं से युक्त है. साथ ही इस होम में कई संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक कमरे के साथ बालकनी, शौचालय, किचन, डाइनिंग, व ड्राइंग रूम दिया गया है.

law and justice minister brajesh pathak
कानून मंत्री के साथ सीनियर सिटीजन.
24 घंटे बिजली के साथ यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
सीनियर सिटीजन होम में 24 घंटे बिजली, ठंडा गरम एसी, गीजर, बेड बड़ी अलमारियां, किचन में फ्रिज, माइक्रोवेव, इंडक्शन, आरो का पानी, किचन के बर्तन, इलेक्ट्रिककेटल व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिससे सीनियर सिटीजन अपनी मर्जी की सामग्री तैयार करवा सकें. होम में 24 घंटे बिजली, पानी, सुरक्षा सहायक के साथ-साथ नर्सिंग में डॉक्टर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ-साथ फायर सेफ्टी, लॉन्ड्री, टीवी, डीटीएच, एंबुलेंस, लाइब्रेरी, पूजा, लेक्चरर रूम, भजन व बैठक के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. यहां पर योग नेचरोपैथी पंचकर्म की सुविधा के साथ समर्पित प्रशिक्षकों की व्यवस्था है.

लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान

होम का लाभ उठा सकते हैं विदेश में रहने वाले बच्चों के अभिभावक
प्रत्येक व्यक्ति के लिए समुचित पौष्टिक शाकाहारी भोजन के साथ स्वास्थ्य के अनुरूप मैन्यू निर्धारित कर के स्वास्थ्य लाभ कराने की व्यवस्था है. इस दौरान एससी शुक्ला ने बताया कि यहां पर जो बच्चे भी विदेश में हैं या कहीं बाहर हैं, जिनके अभिभावकों के देखभाल की समस्या है, वह पूर्ण सुरक्षा के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.