लखनऊ: राजधानी में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रीराम सीनियर सिटीजन होम का उद्घाटन किया. इसके लिए एससी शुक्ला ने अपने दो भवनों को श्रीराम फाउंडेशन को सीनियर सिटीजन होम चलाने के लिए समर्पित किया. वे इसी मकान में रहते थे. इस होम में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है जो कि अत्याधिक सुविधाओं से युक्त है. साथ ही इस होम में कई संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक कमरे के साथ बालकनी, शौचालय, किचन, डाइनिंग, व ड्राइंग रूम दिया गया है.
![law and justice minister brajesh pathak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10721207_254_10721207_1613920352515.png)
लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान
होम का लाभ उठा सकते हैं विदेश में रहने वाले बच्चों के अभिभावक
प्रत्येक व्यक्ति के लिए समुचित पौष्टिक शाकाहारी भोजन के साथ स्वास्थ्य के अनुरूप मैन्यू निर्धारित कर के स्वास्थ्य लाभ कराने की व्यवस्था है. इस दौरान एससी शुक्ला ने बताया कि यहां पर जो बच्चे भी विदेश में हैं या कहीं बाहर हैं, जिनके अभिभावकों के देखभाल की समस्या है, वह पूर्ण सुरक्षा के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं.