ETV Bharat / state

पत्रकारों पर हमले को नहीं करेंगे बर्दाश्त: ब्रजेश पाठक - मुरादाबाद में पत्रकारों पर हमला

मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. शुक्रवार को योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पत्रकारों पर हमले को उनकी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. कल का घटनाक्रम सीएम योगी द्वारा विधानसभा में लाल टोपी के प्रति कही गई बातों की पुष्टि करता है. आज पत्रकार मित्रों पर हमला हुआ है, कल किसी और पर हमला होगा.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:20 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ घटी घटना पर कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश को देश के अंदर शर्मसार करने का काम किया है. उन्हें बहुत दुख पहुंचा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कोई पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी मौजूदगी में पत्रकारों पर हमला करा रहा है. यह दुखद है कि पूर्व में समाजवादी पार्टी के शासन काल में भी जब भी उनके मन की बात नहीं हुई है तब-तब उन्होंने अपनी खीज हमारे पत्रकार बंधुओं पर उतारी है.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने की मीडिया से बातचीत.

पत्रकारों को गंभीर चोट आईं
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद की घटना के विरोध में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिस ढंग से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में पत्रकारों पर प्राणघातक हमला किया है, वह बर्दाश्त के बाहर हैं. हमले में एक पत्रकार के पैर में फ्रैक्चर हुआ, दूसरे पत्रकार की गर्दन के पीछे स्टेन गन की बट से वार किया गया. कानून मंत्री ने कई पत्रकारों के नाम लेकर कहा कि उन्हें गंभीर चोट आई हैं. वह इस घटना की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि देश के लोग इस बारे में जरूर निर्णय करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- पत्रकारों से झड़प पर बोले अखिलेश यादव, मुझ पर हमले की तैयारी थी

सवाल पूछने पर भड़कते हैं अखिलेश यादव
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों को सपा के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में पत्रकारों के खिलाफ हल्ला बोल का नारा दिया गया था. इसी प्रकार जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली थी तो बुंदेलखंड में क्या-क्या हुआ था. एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार को बंद करके पीटा गया था. अखिलेश यादव जब भी पत्रकार वार्ता करते हैं और कोई पत्रकार उनसे सवाल पूछता है तो वह सीधे उन पर आरोप लगाते हैं कि आप भाजपाई हो. उन्होंने कहा कि कल जो हुआ वो किसी पार्टी विशेष के बारे में सवाल नहीं था. कल एक पत्रकार के सवाल पूछने पर समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा अपने नेता के इशारे पर पत्रकारों को बुरी तरीके से पीटा गया. फुटेज देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

लाल टोपी वाली बात की हुई पुष्टि
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह अपने सभी पत्रकार मित्रों को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी अस्मिता की रक्षा के लिए सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. वह किसी भी कीमत पर पत्रकारों के खिलाफ हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कल का घटनाक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में लाल टोपी के प्रति कही गई बातों की पुष्टि करता है. आज पत्रकार मित्रों पर हमला हुआ है, कल किसी और पर हमला होगा. सीएम की बात एकदम सही साबित हुई है.

लखनऊ: योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ घटी घटना पर कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश को देश के अंदर शर्मसार करने का काम किया है. उन्हें बहुत दुख पहुंचा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कोई पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी मौजूदगी में पत्रकारों पर हमला करा रहा है. यह दुखद है कि पूर्व में समाजवादी पार्टी के शासन काल में भी जब भी उनके मन की बात नहीं हुई है तब-तब उन्होंने अपनी खीज हमारे पत्रकार बंधुओं पर उतारी है.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने की मीडिया से बातचीत.

पत्रकारों को गंभीर चोट आईं
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद की घटना के विरोध में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिस ढंग से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में पत्रकारों पर प्राणघातक हमला किया है, वह बर्दाश्त के बाहर हैं. हमले में एक पत्रकार के पैर में फ्रैक्चर हुआ, दूसरे पत्रकार की गर्दन के पीछे स्टेन गन की बट से वार किया गया. कानून मंत्री ने कई पत्रकारों के नाम लेकर कहा कि उन्हें गंभीर चोट आई हैं. वह इस घटना की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि देश के लोग इस बारे में जरूर निर्णय करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- पत्रकारों से झड़प पर बोले अखिलेश यादव, मुझ पर हमले की तैयारी थी

सवाल पूछने पर भड़कते हैं अखिलेश यादव
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों को सपा के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में पत्रकारों के खिलाफ हल्ला बोल का नारा दिया गया था. इसी प्रकार जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली थी तो बुंदेलखंड में क्या-क्या हुआ था. एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार को बंद करके पीटा गया था. अखिलेश यादव जब भी पत्रकार वार्ता करते हैं और कोई पत्रकार उनसे सवाल पूछता है तो वह सीधे उन पर आरोप लगाते हैं कि आप भाजपाई हो. उन्होंने कहा कि कल जो हुआ वो किसी पार्टी विशेष के बारे में सवाल नहीं था. कल एक पत्रकार के सवाल पूछने पर समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा अपने नेता के इशारे पर पत्रकारों को बुरी तरीके से पीटा गया. फुटेज देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

लाल टोपी वाली बात की हुई पुष्टि
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह अपने सभी पत्रकार मित्रों को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी अस्मिता की रक्षा के लिए सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. वह किसी भी कीमत पर पत्रकारों के खिलाफ हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कल का घटनाक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में लाल टोपी के प्रति कही गई बातों की पुष्टि करता है. आज पत्रकार मित्रों पर हमला हुआ है, कल किसी और पर हमला होगा. सीएम की बात एकदम सही साबित हुई है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.