लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की मंगलवार को 75वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार देर शाम ही राज बब्बर लखनऊ पहुंच चुके हैं.
- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- मंगलवार सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी.
- प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- राज बब्बर के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव संदेश यात्रा भी निकालेंगे.
- राज बब्बर सुबह 9:30 बजे सबसे पहले ठाकुरगंज में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन करेंगे.
- कालिदास मार्ग स्थित कांग्रेस मुख्यालय चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
- 11 बजे प्रदेश मुख्यालय पर संगोष्ठी आयोजित होगी. यहीं पर रक्तदान शिविर लगेगा.
- लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे.
- कांग्रेस सेवा दल की तरफ से पौधरोपण किया जाएगा.
- शाम 4:30 बजे कांग्रेस की तरफ अवध चौराहा से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक राजीव संदेश यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें- लद्दाख के बाद अब असम में उठी स्वायत्त राज्य की मांग