लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन अनापत्ति एवं संबद्धता प्रस्तावों के निस्तारण के लिए संशोधित समय सारणी निर्धारित की है. यह जानकारी विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने दी है.
छात्रवृत्ति आवदेन की संशोधित समय सारिणी जारी
विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने बताया कि विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 कर दी गई है. विवि में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्ताव के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने की तिथि अब 5 फरवरी 2021 कर दी गई है.
राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष एवं शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवदेन से संबंधित संशोधित समय सारिणी जारी की गई है.