लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए सरकार अभ्यर्थियों की मदद कर रही है. पहले कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयु सीमा की छूट दी और अब आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आखिरी मौके की मियाद बढ़ा दी गई है.
-
आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दि.17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन,शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दि.20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए https://t.co/JM9e8NRIsE पर जायें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दि.17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन,शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दि.20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए https://t.co/JM9e8NRIsE पर जायें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2024आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दि.17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन,शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दि.20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए https://t.co/JM9e8NRIsE पर जायें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डॉक्यूमेंट अपलोड करने, पेमेंट प्रोसेस पूरा और फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आखिरी मौका दिया है. जिसके तहत पहले निर्धारित की गई 18 जनवरी को बढ़ाते हुए 20 जनवरी तक गलती सुधारी और फॉर्म को पूरा भरा जा सकता है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन तो कर लिया था, लेकिन फीस नहीं जमा कर सके थे या डॉक्यूमेंट नहीं जमा कर सके थे, उन्हें 20 जनवरी तक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
यूपी पुलिस में 60,244 पुरुष और महिला नागरिक कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर से मांगे गए थे. जिसकी परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2024 में आयोजित होने वाली है. इसमें उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10 और 12 (कक्षा 10+2) बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन OMR आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और एक फिजिकल साक्षात्कार में शामिल होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : रेडियो पुलिस भर्ती परीक्षा जनवरी में, 2430 पदों पर वैकेंसी; बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र