लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ के 3 अस्पतालों में लेप्रोस्कोपी सर्जरी शुरू की जाएगी, जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी के अनुसार, जिले के 3 सरकारी अस्पतालों में लेप्रोस्कोपी मशीन दी जाएगी, जिसके बाद सिविल, बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी शुरू की जाएगी.
पीजीआई डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
सिविल, बलरामपुर व लोकबंधु अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए पीजीआई के डॉक्टर इन अस्पतालों के डॉक्टरों को ट्रेनिंग देंगे. विभाग की ओर से अस्पतालों में सर्जरी के संबंध में उपकरण खरीदने के लिए ड्रग कारपोरेशन को पत्र लिखा गया है. शासन द्वारा जल्द ही इसके लिए शुल्क का निर्धारण करते हुए बजट आवंटित किया जाएगा. वर्तमान में राजधानी लखनऊ के किसी भी सरकारी अस्पताल में लेप्रोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए लगातार हो रहे प्रयास
राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. बीते कुछ वर्षों में राजधानी लखनऊ मेडिकल हब के तौर पर उभर कर सामने आया है. लखनऊ में क्रिटिकल केयर सहित जटिल सर्जरी के लिए पीजीआई और केजीएमयू जैसे अस्पताल मौजूद हैं.