लखनऊः राजधानी के मोहन रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की 22 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त होगी. इस भूमि पर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग का नया परिसर खुलेगा. सरोजनी नगर तहसील के अलीनगर सुनहरा में विभाग के खुलने से बीटेक के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने और शोध को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. नए कैंपस में विभागों में बढ़ोतरी के साथ ही कार्यशालाओं का भी निर्माण किया जाएगा.
खाली न करने पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा
विश्वविद्यालय के कुलपति अमित कुमार सिंह ने बताया कि जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने जमीन खाली कराने और ऐसा न करने वालों के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें विश्वविद्यालय की 22 एकड़ जमीन पर स्थानीय निवासियों की ओर से कब्जा किया गया है. ग्राम समाज की जमीन का काफी हिस्सा प्रॉपर्टी डीलरों ने बेच भी दी है.
उपलब्ध कराई जाएंगी ब्रेल पुस्तकें
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप का शुरुआत इसी साल से हो जाएगा. जून 2021 से ब्रेल प्रेस के संचालन की कार्रवाई की जानी प्रस्तावित है. जिसके अधीन दृष्टिबाधित छात्रों को बेल पुस्तकें परिसर में ही उपलब्ध कराई जाएंगी. शोध को बढ़ावा देने के लिए एकेटीयू, भारतीय विज्ञान संस्थान, एनबीआरआई से एमओयू किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है.