लखनऊ : राजधानी के पुराने लखनऊ चौक थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
दरअसल, राजधानी के पुराने लखनऊ चौक थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में रविवार की देर रात अचानक शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार दुकान में जेवरात तो नहीं रखे थे पर AC, फ्रिज, दुकान में रखा फर्नीचर समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया.
लाखों का सामान जलकर खाक
बताया जा रहा है कि चौक स्थित टुंडे कबाबी की दुकान के सामने शाह मारूफ खान की आरके ज्वेलर्स के नाम से जेवरात की दुकान है. रविवार की रात शेख मारूफ की दुकान बंद हो चुकी थी, तभी रात करीब 10 बजे अचानक उनकी दुकान से स्थानीय लोगों ने धुआं निकलते देखा. सूचना के बाद मौके पर जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में AC, फ्रिज के साथ दूकान का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि पुराने लखनऊ में आरके ज्वेलर्स की दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. दुकान में जेवर तो नहीं थे पर दुकान में रखा AC, फ्रिज और फर्नीचर समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया
.