लखनऊ: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं. सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत स्थित जनकपुरी कॉलोनी में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर आर एन सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. सब इंस्पेक्टर आर एन सिंह शाहजहांपुर जिले में कार्यरत हैं.
चोरी की रात सब इंस्पेक्टर का परिवार रिश्तेदारी में सीतापुर जिले गया हुआ था. मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखी अलमारी, बक्से, व लाकर को तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर छत पर लगे जाल को काटकर साड़ी के सहारे घर में घुसे और दरवाजे को तोड़कर घर में रखे जेवरात व नकदी चुरा ले गए.
सूचना मिलने पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर आर. एन. सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
राजधानी में नहीं रुक रही चोरी
बताते चलें पूर्व में सरोजिनी नगर के आजाद नगर में स्थित सेवानिवृत्त पुलिस हवलदार के घर पर ताला तोड़कर लगभग 20,00000 रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए थे. पुलिस अब तक उस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.
पुलिस के लिए चिंता का सबब
लॉकडाउन के बाद से पुलिस की जिम्मेदारी दोगुना हो गई है. पुलिस जहां एक तरफ अनलॉक के नियमों का पालन कराने में लगी है, वहीं आपराधिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. जिनमें चोरी की वारदात लखनऊ पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सरोजिनी नगर में कुछ ही दिन में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है.