ETV Bharat / state

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन - lucknow news

लोक कल्याणकारी योजनाओं में श्रमिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए 10 और जनपदों में टाटा ट्रस्ट द्वारा मिशन गौरव कार्यक्रम की शुरुआत कर एक बेहद अनोखी और सराहनीय पहल है.

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:25 AM IST

लखनऊ: लोक कल्याणकारी योजनाओं में श्रमिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस योजना में श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिलाना आसान होगा.

क्या है सेवायोजन श्रम एवं सेवायोजन
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर श्रमिकों को लोक कल्याणकारी योजना के लाभ दिलाने में श्रमिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन करने के लिए टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए 10 और जनपदों में टाटा ट्रस्ट द्वारा मिशन गौरव कार्यक्रम की शुरुआत कर एक बेहद अनोखी और सराहनीय पहल है.

टाटा ट्रस्ट राष्ट्रीय स्तर की एक बेहद विश्वसनीयता संस्था है, जो प्रत्येक परिस्थितियों में गरीब समुदाय एवं सरकार का सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहती है. इस दौरान बहराइच, श्रावास्ती व गाजियाबाद में ट्रस्ट द्वारा स्थापित अपना सेवा केंद्रों का अवलोकन वर्चुअल करते हुए कहा कि गांव स्तर पर अपना सेवा केंद्रों की स्थापना से जहां एक ही स्थान पर श्रमिकों को समस्त सेवाएं प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे और अधिक केंद्रों की स्थापना किया जाना श्रमिकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा. टाटा ट्रस्ट की इस पहल से प्रवासी एवं जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने अपना सेवा केंद्र की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

इन संस्थाओं संग भागीदारी
उत्तर प्रदेश में श्रम एवं सेवायोजन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई. वहीं इस दौरान ट्रस्ट के सीईओ श्री एंड श्रीनाथ ने बताया कि मिशन गौरव कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में टाटा ट्रस्ट के माइग्रेट सपोर्ट प्रोग्राम द्वारा 10 स्थानीय सहयोगियों आगा खान फाउंडेशन, ट्रस्ट कम्युनिटी लाइवलीहुड्स, ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज, सहभागी शिक्षण केंद्र, पिपुल सेक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन, गोरखपुर इनवायरमेटल एक्शन ग्रुप, समाज कल्याण एवं बाल विकास परिषद संस्थान एवं ह्यूमन डेवलपमेंट एसोसिएशन, सॉलिडेरिटी ऑफ द नेशन सोसाइटी, विज्ञान फाउंडेशन और संवाद सामाजिक संस्थान के साथ भागीदारी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश के 10 जिले कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, सीतापुर और वाराणसी शामिल हैं. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मिशन गौरव कार्यक्रम की देश के 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में शुरूआत की जा रही है. योजना का लक्ष्य महीने की अवधि में 48 जिलों के 214 ब्लॉकों के प्रवासी श्रमिक, कमजोर और वंचित परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलवाने का है.

प्रबंधक ने दी जानकारी
टाटा ट्रस्ट के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना के तहत 10 सहयोगी संस्थाओं की सहायता से 10 जिलों के 65 ब्लॉकों में 300 से अधिक श्रमिक मित्र गरीब परिवार तक पहुंचेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए तकनीकी का प्रयोग भी किया जा रहा है. श्रमिक मित्र मोबाइल एप के माध्यम से वंचित परिवारों की जानकारी एकत्रित करेंगे. अपना सेवा केंद्र एवं मोबाइल अपना सेवा केंद्रों के जरिए पात्र लोगों को सरकार विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा. मोबाइल बैंक के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा और कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा.

लखनऊ: लोक कल्याणकारी योजनाओं में श्रमिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस योजना में श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिलाना आसान होगा.

क्या है सेवायोजन श्रम एवं सेवायोजन
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर श्रमिकों को लोक कल्याणकारी योजना के लाभ दिलाने में श्रमिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन करने के लिए टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन गौरव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए 10 और जनपदों में टाटा ट्रस्ट द्वारा मिशन गौरव कार्यक्रम की शुरुआत कर एक बेहद अनोखी और सराहनीय पहल है.

टाटा ट्रस्ट राष्ट्रीय स्तर की एक बेहद विश्वसनीयता संस्था है, जो प्रत्येक परिस्थितियों में गरीब समुदाय एवं सरकार का सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहती है. इस दौरान बहराइच, श्रावास्ती व गाजियाबाद में ट्रस्ट द्वारा स्थापित अपना सेवा केंद्रों का अवलोकन वर्चुअल करते हुए कहा कि गांव स्तर पर अपना सेवा केंद्रों की स्थापना से जहां एक ही स्थान पर श्रमिकों को समस्त सेवाएं प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे और अधिक केंद्रों की स्थापना किया जाना श्रमिकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा. टाटा ट्रस्ट की इस पहल से प्रवासी एवं जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने अपना सेवा केंद्र की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

इन संस्थाओं संग भागीदारी
उत्तर प्रदेश में श्रम एवं सेवायोजन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई. वहीं इस दौरान ट्रस्ट के सीईओ श्री एंड श्रीनाथ ने बताया कि मिशन गौरव कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में टाटा ट्रस्ट के माइग्रेट सपोर्ट प्रोग्राम द्वारा 10 स्थानीय सहयोगियों आगा खान फाउंडेशन, ट्रस्ट कम्युनिटी लाइवलीहुड्स, ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज, सहभागी शिक्षण केंद्र, पिपुल सेक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन, गोरखपुर इनवायरमेटल एक्शन ग्रुप, समाज कल्याण एवं बाल विकास परिषद संस्थान एवं ह्यूमन डेवलपमेंट एसोसिएशन, सॉलिडेरिटी ऑफ द नेशन सोसाइटी, विज्ञान फाउंडेशन और संवाद सामाजिक संस्थान के साथ भागीदारी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इसमें उत्तर प्रदेश के 10 जिले कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, सीतापुर और वाराणसी शामिल हैं. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मिशन गौरव कार्यक्रम की देश के 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में शुरूआत की जा रही है. योजना का लक्ष्य महीने की अवधि में 48 जिलों के 214 ब्लॉकों के प्रवासी श्रमिक, कमजोर और वंचित परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलवाने का है.

प्रबंधक ने दी जानकारी
टाटा ट्रस्ट के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना के तहत 10 सहयोगी संस्थाओं की सहायता से 10 जिलों के 65 ब्लॉकों में 300 से अधिक श्रमिक मित्र गरीब परिवार तक पहुंचेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए तकनीकी का प्रयोग भी किया जा रहा है. श्रमिक मित्र मोबाइल एप के माध्यम से वंचित परिवारों की जानकारी एकत्रित करेंगे. अपना सेवा केंद्र एवं मोबाइल अपना सेवा केंद्रों के जरिए पात्र लोगों को सरकार विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा. मोबाइल बैंक के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा और कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.