नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बयान का बचाव किया है. कुमार विश्वास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी महान काम किए हैं.
-
इसमें क्या अजीब है? महर्षि कणाद ने हज़ारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता)समस्या कुछ ज्ञानचंदो दोस्तों के माइंडसैट की है जिन्हें हज़ार साल की ग़ुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा https://t.co/Uwf5W3qHkg
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इसमें क्या अजीब है? महर्षि कणाद ने हज़ारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता)समस्या कुछ ज्ञानचंदो दोस्तों के माइंडसैट की है जिन्हें हज़ार साल की ग़ुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा https://t.co/Uwf5W3qHkg
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2019इसमें क्या अजीब है? महर्षि कणाद ने हज़ारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता)समस्या कुछ ज्ञानचंदो दोस्तों के माइंडसैट की है जिन्हें हज़ार साल की ग़ुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा https://t.co/Uwf5W3qHkg
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2019
रमेश पोखरियाल ने आईआईटी-बॉम्बे के 57वें दीक्षांत समारोह में कहा था कि 'परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी'. इस पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए.
कुमार विश्नास का ट्वीट-
इस मामले पर कुमार विश्नास ने टवीट कर कहा, 'इसमें क्या अजीब है. महर्षि कणाद ने हजारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता) समस्या कुछ ज्ञानचंदों दोस्तों के माइंडसैट की है, जिन्हें हजार साल की गुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा'.