लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई. शहर के हर मंदिर में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई. इस्कॉन मंदिर में ऑनलाइन आरती का प्रबंध किया गया था.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सजी झांकी
कोरोना के चलते इस बार शहर के सभी मंदिर आम जनता के लिए बंद रहे. शहर के इस्कॉन मंदिर में भी सिर्फ मंदिर के पुजारी ही शामिल थे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के सभी नियमों के साथ दर्शन के प्रबंध किए गए थे.
ऑनलाइन संकीर्तन हुआ
शहीद पथ स्थित इस्कॉन मंदिर में इस बार कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए. मंदिर प्रबंधन ने पहले ही बता दिया था कि इस बार सिर्फ पुजारी ही पूजन करेंगे. मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने बताया कि श्रीकृष्ण के संकीर्तन का सोशल मीडिया पर प्रसारण किया जाएगा.
भोर से शुरू हुए कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूजन भोर से ही शुरू हो गया था. मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले गए थे. सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई. इसके बाद दिनभर भगवान की भक्ति के कार्यक्रम चलते रहे. देर शाम को तुलसी आरती के बीच भगवान कृष्ण की भक्ति के कार्यक्रम हुए.
पूरे विधि-विधान से होगी पूजा
इस्कॉन मंदिर में मंदिर के पुजारी और मुख्य यजमान ने पूरे विधि-विधान से पूजन के साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. सुबह से लेकर शाम तक भगवान कृष्ण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए.