लखनऊ: सैमसंग की दुनिया में सबसे बड़ी फैक्ट्री उत्तर प्रदेश में लगी है. सैमसंग मोबाइल कंपनी कोरिया की कंपनी है. ऐसे में एक बार फिर बड़े निवेश को देखते हुए कोरियन डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को लोकभवन में मुलाकात की. इस मौके पर प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे. कोरियन डेलिगेशन ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-
हमारी सरकार बुंदेलखंड में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनवा रही है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही है. कोरियन डेलिगेशन के निवेश से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों की प्रगाढ़ता पर जोर दिया जा रहा है. इस नई पहल से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी संबंध बेहतर होंगे.