लखनऊ: ओंकार व सुरेंद्र कुमार (चार-चार विकेट) की गेंदबाजी के बाद कृतुराज सिंह (80) की उम्दा पारी से कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने रामनरेश स्मारक दो दिवसीय सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी (आस्का) को चार विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.
जीपी क्रिकेट मैदान पर आस्का ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 65 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. टीम की ओर से सुमित कनौजिया ने 90 गेंदों पर 5 चौकों व 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. इसके साथ दीपेश कुमार (39 रन, 63 गेंद, 6 चौके), रितेश शुक्ला (33 रन, 90 गेंद, 4 चौके) व संदीप पाण्डेय (24 रन, 52 गेंद, 4 चौके) ने उम्दा पारियां खेली.
सेमीफाइनल में चार विकेट से हारी आस्का की टीम
कूहू स्पोर्ट्स क्लब से ओंकार ने 23 ओवर में 5 मेडन के साथ 69 रन देकर चार विकेट और सुरेंद्र कुमार ने 27 ओवर में 10 मेडन के साथ 61 रन देकर चार विकेट चटकाए. जवाब में कूहू स्पोर्ट्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.5 ओवर मं 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टीम दो विकेट पर 29 रन बनाकर मुश्किल में फंस गयी थी. कृतुराज सिंह ने 107 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली. इसके बाद टीम की जीत में सक्षम चंद्रा ने 36 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्के से 38 रन ओर दीपक कुमार ने 42 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 28 रन की पारी खेली.
आस्का से संदीप पाण्डेय ने 9 ओवर में दो मेडन के साथ 39 रन ओर विकास गुप्ता ने 11 ओवर में एक मेडन के साथ 63 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. युवराज यादव व मुश्ताक अली को एक-एक विकेट मिला. कूहू स्पोर्ट्स के कुतुराज सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए.