लखनऊ: कोलकाता में सीबीआई की टीम को हिरासत में लेकर देश कि राजनीति में भूचाल लाने वाले आईपीएस राजीव कुमार का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी नाता रहा है. राजीव कुमार का परिवार कभी लखनऊ के निराला नगर में रहता था. राजीव के बचपन में ही इनका परिवार लखनऊ छोड़कर कोलकाता चला गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की ओर से कोलकाता में सीबीआई की टीम को हिरासत में लिए जाने और फिर राजीव कुमार के घर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने से देश में नया बवाल मच गया है. एक आईपीएस के पक्ष में राज्य की मुख्यमंत्री का उतरना और देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी और केंद्र सरकार पर हमलावर होना, इस नए राजनैतिक बवाल की वजह है.
इस पूरे विवाद की जड़ बने आईपीएस राजीव कुमार का नवाबों के शहर से भी गहरा नाता रहा है. जानकारों का कहना है कि राजीव कुमार का परिवार कभी लखनऊ के निराला नगर में रहता था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ट्रांस गोमती के माउंट कार्मेल स्कूल में हुई थी, लेकिन राजीव कुमार के बचपन में ही उनका परिवार लखनऊ छोड़कर कोलकाता चला गया था.