लखनऊ: आईआईएम अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT)-2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ के छात्र उमंग चाण्डक ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं. 40 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 99 परसेंटाइल से अधिक मिले हैं. नतीजे काफी उत्साहित करने वाले हैं लेकिन, यह शानदार नतीजे भी देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम में दाखिले की गारंटी नहीं है.
टाइम्स इंस्टीट्यूट के निदेशक और विशेषज्ञ आशीष सिन्हा ने बताया कि आईआईएम में दाखिला सिर्फ कैट स्कोर से नहीं होता है. हर आईआईएम के स्तर पर अलग चयन प्रक्रिया को अपनाया गया है. कैट स्कोर के आधार पर संबंधित IIM के स्तर पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. सभी आईआईएम अपने शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को इंटरव्यू लेटर भेजेंगे. सभी संस्थानों ने अपनी चयन की प्रक्रिया खुद तय की है. पहले ग्रुप डिस्कशन होता था. कोरोना संक्रमण के बाद ज्यादातर संस्थान WAT यानी रिटेन एबिलिटी टेस्ट करा रहे हैं. इसमें ज्यादातर निबंध जैसा सवाल दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- CAT 2021: IIM अहमदाबाद ने जारी किए नतीजे, जानिए किसको मिले 100 परसेंटाइल
ऐसे करें आगे की तैयारी
एक्सपर्ट आशीष सिन्हा बताते हैं कि कैट की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट के पास 8 से 10 महीने या पूरा साल होता है. लेकिन, आमतौर पर छात्र इंटरव्यू की तैयारी कैट नतीजे आने के बाद ही शुरू करते हैं. तैयारी के लिए 1 महीने से भी कम का समय होता है, इसलिए यह ज्यादा चैलेंजिंग हो जाती है. इस तैयारी के लिए खुद को अपडेट रखना बेहद जरूरी है. महत्वपूर्ण यह है कि इंटरव्यू पैनल के सामने आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं. आपको देश-दुनिया में होने वाले महत्वपूर्णं बदलावों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. स्नातक में आपके विषय के संबंध में पूरी जानकारी हो. अपनी सोच सकारात्मक और बैलेंस होना बेहद जरूरी है.
खुद को अपडेट रखें
एक्सपर्ट आशीष सिन्हा ने बताया कि ग्रुप डिस्कशन की तैयारी के लिए नियमित रूप से न्यूजपेपर, मैगजीन और अच्छी वेबसाइट को पढ़ते रहें. देश और दुनिया में हो रहे बदलावों से खुद को अपडेट रखें, करंट अफेयर्स के टॉपिक्स पर लिखने का अभ्यास करें.