ETV Bharat / state

आखिर कौन हैं बेटे की शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च करने वाले गुप्ता बंधु - भारत में सबसे महंगी शादी

गुप्ता बंधु मूलत: यूपी के सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं. ये तीन भाई  अजय, अतुल और राजेश गुप्ता बड़े ही कम समय में दक्षिण अफ्रीका में  बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. तीनों भाई सन 1993 में अतुल गुप्ता की अगुआई में  दक्षिण अफ्रीका गए थे.

etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 7:06 PM IST

लखनऊ : सहारनपुर के चर्चित दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी उत्तराखंड के औली में आयोजित हो रही है. आगामी 18 से 22 जून तक उनके दो पुत्रों का विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा. इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. औली में आयोजित इस भव्य समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.

कौन हैं ये गुप्ता बंधु
गुप्ता बंधु मूलत: यूपी के सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं. ये तीन भाई अजय, अतुल और राजेश गुप्ता बड़े ही कम समय में दक्षिण अफ्रीका में बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. तीनों भाई सन 1993 में अतुल गुप्ता की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका गए थे. उसके ठीक सालभर बाद दक्षिण अफ्रीका में पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें नेल्शन मंडेला को जीत मिली.
नेल्शन मंडेला के चुनाव जीतते ही दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी निवेशों के लिए अपने यहां के दरवाजे खोल दिए और यहीं से शुरू होती है गुप्ता बंधुओं की तरक्की का सिलसिला. कुछ ही सालों में गुप्ता बंधुओं ने दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटर, खनन, मीडिया, टेक्नॉलजी और इंजिनियरिंग के क्षेत्र में तेजी से तरक्की की. अभी गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका में टॉप टेन धनी कारोबारियों में शामिल हैं.

सहारनपुर से क्या रिश्ता
तीनो भाई अजय (50 साल), अतुल (47 साल) और राजेश (44 साल) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर में ही ली. उसके बाद तीनों ने वहां के जेवी जैन कॉलेज से पढ़ाई की. बड़े भाई अजय ने बीकॉम किया और फिर सीए का कोर्स पूरा किया. अतुल ने बीएससी की और कंप्युटर हार्डवेयर और असेंबलिंग का कोर्स किया. छोटे भाई राजेश ने बीएससी की. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए.

पिता का था सहारनपुर राशन की दुकान
गुप्ता बंधुओं के पिता का नाम शिवकुमार था. उनकी सहारनपुर में राशन की दुकानें थीं. साथ ही वो दिल्ली में खोली गई अपनी कंपनी एसकेजी मार्केटिंग के जरिए मेडागास्कर और जंजीबार से मसालों का निर्यात करते थे. इसके अलावा भी उनकी एक और कंपनी गुप्ता एंड कंपनी टेलकम पाउडर में इस्तेमाल होने वाले सोपस्टोर पाउडर का का व्यापार करती थी. उस समय में भी गुप्ता परिवार सहारनपुर में एकलौते थे जिनके घर में कार थी.

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा को देना पड़ा था इस्तीफा
गुप्ता बंधुओं को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाने के लिए भी जाना जाता है. दक्षिण अफ्रीक की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले गुप्ता बंधुओं के कारण ही वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा को इस्तीफा देना पड़ा था. कथित तौर पर बताया जाता है कि जैकब जुमा के कार्यकाल के समय कई घोटालों में गुप्ता बंधुओं ने अहम भुमिका निभाई थी. गुप्ता बंधु की कंपनियों में जैकब जुमा के परिवार के कई अहम सदस्य प्रमुख पदों पर तैनात थे.

शादी में क्या होगा खास
उत्तराखंड के औली में होने वाली इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादी में लगभग पांच करोड़ के अनेक प्रकार के फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए जा रहे हैं, जिसे गुलदस्ते के रूप में शादी स्थल पर सजाया जाएगा. औली में फाइव स्टार होटलनुमा टेंट कॉलोनी बनाई जा रही है. इस टेंट कॉलोनी में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. यहां पहुंचने के लिए गुप्ता बंधु हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही शादी समारोह में तकरीबन 50 बॉलीवुड के सितारे शरीक होंगे.

लखनऊ : सहारनपुर के चर्चित दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी उत्तराखंड के औली में आयोजित हो रही है. आगामी 18 से 22 जून तक उनके दो पुत्रों का विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा. इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. औली में आयोजित इस भव्य समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.

कौन हैं ये गुप्ता बंधु
गुप्ता बंधु मूलत: यूपी के सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं. ये तीन भाई अजय, अतुल और राजेश गुप्ता बड़े ही कम समय में दक्षिण अफ्रीका में बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. तीनों भाई सन 1993 में अतुल गुप्ता की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका गए थे. उसके ठीक सालभर बाद दक्षिण अफ्रीका में पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें नेल्शन मंडेला को जीत मिली.
नेल्शन मंडेला के चुनाव जीतते ही दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी निवेशों के लिए अपने यहां के दरवाजे खोल दिए और यहीं से शुरू होती है गुप्ता बंधुओं की तरक्की का सिलसिला. कुछ ही सालों में गुप्ता बंधुओं ने दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटर, खनन, मीडिया, टेक्नॉलजी और इंजिनियरिंग के क्षेत्र में तेजी से तरक्की की. अभी गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका में टॉप टेन धनी कारोबारियों में शामिल हैं.

सहारनपुर से क्या रिश्ता
तीनो भाई अजय (50 साल), अतुल (47 साल) और राजेश (44 साल) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर में ही ली. उसके बाद तीनों ने वहां के जेवी जैन कॉलेज से पढ़ाई की. बड़े भाई अजय ने बीकॉम किया और फिर सीए का कोर्स पूरा किया. अतुल ने बीएससी की और कंप्युटर हार्डवेयर और असेंबलिंग का कोर्स किया. छोटे भाई राजेश ने बीएससी की. उन्होंने शुरू में पिता के कारोबार में हाथ बंटाया और फिर दक्षिण अफ्रीका चले गए.

पिता का था सहारनपुर राशन की दुकान
गुप्ता बंधुओं के पिता का नाम शिवकुमार था. उनकी सहारनपुर में राशन की दुकानें थीं. साथ ही वो दिल्ली में खोली गई अपनी कंपनी एसकेजी मार्केटिंग के जरिए मेडागास्कर और जंजीबार से मसालों का निर्यात करते थे. इसके अलावा भी उनकी एक और कंपनी गुप्ता एंड कंपनी टेलकम पाउडर में इस्तेमाल होने वाले सोपस्टोर पाउडर का का व्यापार करती थी. उस समय में भी गुप्ता परिवार सहारनपुर में एकलौते थे जिनके घर में कार थी.

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा को देना पड़ा था इस्तीफा
गुप्ता बंधुओं को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाने के लिए भी जाना जाता है. दक्षिण अफ्रीक की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले गुप्ता बंधुओं के कारण ही वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा को इस्तीफा देना पड़ा था. कथित तौर पर बताया जाता है कि जैकब जुमा के कार्यकाल के समय कई घोटालों में गुप्ता बंधुओं ने अहम भुमिका निभाई थी. गुप्ता बंधु की कंपनियों में जैकब जुमा के परिवार के कई अहम सदस्य प्रमुख पदों पर तैनात थे.

शादी में क्या होगा खास
उत्तराखंड के औली में होने वाली इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शादी में लगभग पांच करोड़ के अनेक प्रकार के फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए जा रहे हैं, जिसे गुलदस्ते के रूप में शादी स्थल पर सजाया जाएगा. औली में फाइव स्टार होटलनुमा टेंट कॉलोनी बनाई जा रही है. इस टेंट कॉलोनी में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. यहां पहुंचने के लिए गुप्ता बंधु हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही शादी समारोह में तकरीबन 50 बॉलीवुड के सितारे शरीक होंगे.

Intro:Body:

gupta brothers


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.