लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र के युवक सूफियान पर छात्रा के धर्म परिवर्तन (Religion change) न करने पर हत्या किए जाने के आरोप को लेकर बुधवार को छात्रा के परिजनों ने शव बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. छात्रा के परिजन और प्रदर्शनकारी आरोपी सूफियान को फांसी देने और छात्रा के परिजनों के मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया और शव दाह संस्कार के लिए भेजवाया.
बता दें, दुबग्गा थाना क्षेत्र के रहने वाले सूफियान पर छात्रा निधि गुप्ता के धर्म परिवर्तन (Religion change) न करने पर छात्रा की हत्या का आरोप लगा है. छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूफियान काफी समय से छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. साथ ही धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहा था. जिससे तंग आकर छात्रा अपने परिजनों के साथ मंगलवार को उसके घर शिकायत करने पहुंची थी. इस दौरान सूफियान व पिता ने छात्रा को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया. छात्रा को आननफानन ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इससे नाराज निधि गुप्ता के परिजनों ने बुधवार को शव बीच सड़क पर रखकर आरोपी सूफियान की तत्काल गिरफ्तारी और उसको फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही. परिजनों ने आर्थिक तौर पर सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग भी रखी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मौके पर पहुंचे एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) के आश्वासन के बाद परिजन प्रदर्शन समाप्त कर शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए. एडीसीपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें : पोर्न मूवी दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है शौहर, पत्नी ने की एसएसपी से शिकायत