लखनऊ : विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने आरोप लगाते हुए इस बात पर घर से निकाल दिया कि शादी के समय विवाहिता अपने साथ कम दहेज लेकर आई. इतना ही नहीं विवाहिता पर करेक्टरलेस होने का भी आरोप लगा दिया. इन सब में पति ने भी अपने घरवालों का साथ दिया. विवाहित की शिकायत पर भारतीय सेना में तैनात कैप्टन (Captain in Indian Army) पति सहित चार लोगों पर पुलिस ने मंगलवार शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बदाली खेड़ा सरोजनीनगर लखनऊ की रहने वाली एक महिला के अनुसार कि उसकी शादी 4 फरवरी 2022 को मानवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय भानु कुमार सिंह निवासी एलडीए कॉलोनी आशियाना (LDA Colony Ashiana) के साथ सभी परिवारवालों के समक्ष उनकी रजामंदी के अनुसार इलाइट कन्वेंशन होटल हरदोई रोड (Elite Convention Hotel Hardoi Road) निकट बुद्धेश्वर चौराहा में हुई थी. मेरे पति भारतीय सेना में कैप्टन (Captain in Indian Army) पद पर तैनात है. मेरे घरवालों ने शादी में 35 लाख रुपये नकद और लगभग 20 लाख के कपड़े व अन्य सामान दहेज में दिया. इसके अलावा 15 लाख रुपये बारातियों के स्वागत व खानपान इत्यादि में खर्च किए. इसी रकम से मेरे ससुरालवालों ने (एक्सयूवी 700) कार खरीदी.
शादी के तीन-चार दिन बाद ही मेरी सास मीना सिंह एक वर्ष के अंदर ही बच्चा करने की बात कहने लगीं. यह बात मैंने अपने पति को बताई कि अभी इस बारे में एक 2 साल बाद सोचा जाएगा. इस पर पति ने मुझे डांटते कहा कि इस घर में अगर रहना है तो वही करना होगा जो मेरी मां और बहन कहें. मेरे घरवालों ने शादी के चार-पांच दिन बाद रस्मों के अनुसार मुझे अपने घर वापस ले जाने के लिए मेरे ससुरालवालों से आने को कहा. उसी समय उन्होंने मुझे विदा करने के लिए बड़ी कठोर शब्दों में मना कर दिया. 13 फरवरी को पति के साथ घूमने सिक्किम गई और उनके 19 फरवरी तक वापस आए. इसके बाद से मेरी सास, ननद व देवर सूरज सिंह मुझसे बैर रखने लगे. एक दिन मैं किचन में खाना बना रही थी तभी मेरी ननद और सास पीछे से मेरे बाल पकड़कर दूसरे कमरे में ले गई और वहां बैठे मेरे पति से झूठी शिकायतें जड़ दीं. इस पर पति ने मुझे मारा पीटा. मेरी मां की तबीयत अक्सर खराब रहती है इसलिए यह बातें मैं सहन करती रही. 26 फरवरी 2022 को मेरे पति अपनी पोस्टिंग पर श्रीनगर चले गए. उनके जाने के अगले ही दिन 27 फरवरी को मेरी सास, ननद और देवर तीनों ने मिलकर बहुत बुरा भला कहा. इस बात से परेशान होकर मैंने सारी बातें अपने पिता को बताईं. इसके बाद 29 फरवरी को अपने चाचा के साथ अपने घर (मायके) चली गई.
दोबारा 13 अप्रैल को मैं देवर के साथ वापस सासुराल आ गई. एक दो दिन बीतने के बाद फिर से मेरे साथ बुरा बर्ताव किया जाने लगा. मुझ पर तलाक देने का दबाव बनाया जाने लगा. जब मैं पति से कुछ बताती तो मुझे करेक्टरलेस कहकर जलील किया जाने लगा. इसके बाद 28 अप्रैल को मेरे चाचा मुझे लेने घर आए. इसी दौरान सास ने कपड़ों से भरा मेरा बैग सड़क पर फेंक दिया और कहा अब मत आना. जब मेरे घरवालों ने कई बार मेरे पति व सास से बात की तो वह लोग दहेज कम देने और तलाक देने की बात कहने लगे. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार (Inspector Sarojininagar Santosh Kumar) ने बताया कि महिला की शिकायत पर भारतीय सेना में कैप्टन पतिमानवेंद्र सिंह, सास मीना, देवर सूरज व ननद मनीषा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : झांसा देकर युवती समेत तीन लोगों से दो लाख 25 हजार की जालसाजी, एफआईआर दर्ज