ETV Bharat / state

खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से बनाया एंटीबैक्टीरियल पेंट

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:04 AM IST

आपने गाय के गोबर से अगरबत्ती, धूप बत्ती, हवन सामग्री और दीये बनते तो सुना होगा. लेकिन इस बार आपके लिए एक नई चीज आई है, गाय के गोबर से बना पेंट. जी हां, वह पेंट जिससे आप घर या ऑफिस की दीवारें रंगते हैं. यह पेंट पूरी तरह प्राकृतिक, गंधहीन और आम पेंट से सस्ता भी है.

गाय के गोबर से बनाया एंटीबैक्टीरियल पेंट.
गाय के गोबर से बनाया एंटीबैक्टीरियल पेंट.

लखनऊ : राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में खादी ग्रामोद्योग ने अपने विभिन्न स्टाल लगाए हैं. इनमें से एक स्टाल पर गाय के गोबर से बने पेंट भी रखे गए हैं. जिनके बारे में जानकारी करने पर मौजूद विक्रेता ने बताया कि यह गाय के गोबर से बना पेंट अत्यधिक फायदेमंद है. गाय के गोबर से विभिन्न उपयोगी सामान पहले ही बनाए जाते थे. अब खादी ग्राम उद्योग में गोवंश के संवर्धन के लिए गाय के गोबर से पेंट का निर्माण कर बाजार में उतार दिया है. गाय के गोबर में कई एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होने के कारण इस पेंट से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही साथ गांव में गोवंश को पाल रहे किसानों को भी फायदा होगा.

गाय के गोबर से बनाया एंटीबैक्टीरियल पेंट.

गाय के गोबर से अभी तक अगरबत्ती, धूप बत्ती, हवन सामग्री और दिए बनाए जाते थे. यह सभी चीजें मार्केट में अत्यंत लोकप्रिय भी हुई हैं. अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के स्टॉल पर गाय के गोबर का पेंट उपलब्ध है. एक लीटर डिस्टेंपर की कीमत करीब 142 रुपए से लेकर 150 रुपए है. जबकि इमल्शन की कीमत 265 रुपए प्रति लीटर है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार गोबर के बने पेंट को दीवारों पर लगाने से आपका आशियाना संक्रमण से सुरक्षित रहेगा. यह प्राकृतिक, पूरी तरह गंधहीन और आम पेंट से सस्ता भी है.

खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र.
खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र.

खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र
खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर कपड़ों के बने डिजाइनर जूते आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ग्रामोद्योग ने खादी को बढ़ावा देने के लिए इन जूतों को बाजार में लांच किया है. यह जूते अत्यंत ही आकर्षक डिजाइन में तैयार किए गए हैं, जो खादी के शौकीनों को काफी लुभाएंगे.

खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी.
खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी.

खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी
खादी की पहुंच को बढ़ाने के लिए घड़ी को भी मार्केट में लांच किया है. इन घड़ियों के पट्टे खादी कपड़ों के बने हुए हैं तथा इसके डायल में चरखे की फोटो भी लगी है.

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने पिछले वर्ष मार्च में जयपुर के संस्थान में इसकी परिकल्पना को मूर्त रूप दिया था. गाय के गोबर से पेंट बनने पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, इससे गौशालाओं के आय में भी वृद्धि होगी. खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर कार्यरत विक्रेता मुकेश शर्मा ने बताया कि गाय के गोबर से बने पेंट की मार्केट में काफी डिमांड है. हमारे स्टाल पर जितने भी पेंट के डिब्बे आए थे सभी बिक गए हैं. हमारा स्टॉल लखनऊ के लाल बाग में है, जहां पर दिल्ली से आर्डर करके पेंट मंगाया जाएगा.

लखनऊ : राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में खादी ग्रामोद्योग ने अपने विभिन्न स्टाल लगाए हैं. इनमें से एक स्टाल पर गाय के गोबर से बने पेंट भी रखे गए हैं. जिनके बारे में जानकारी करने पर मौजूद विक्रेता ने बताया कि यह गाय के गोबर से बना पेंट अत्यधिक फायदेमंद है. गाय के गोबर से विभिन्न उपयोगी सामान पहले ही बनाए जाते थे. अब खादी ग्राम उद्योग में गोवंश के संवर्धन के लिए गाय के गोबर से पेंट का निर्माण कर बाजार में उतार दिया है. गाय के गोबर में कई एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होने के कारण इस पेंट से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही साथ गांव में गोवंश को पाल रहे किसानों को भी फायदा होगा.

गाय के गोबर से बनाया एंटीबैक्टीरियल पेंट.

गाय के गोबर से अभी तक अगरबत्ती, धूप बत्ती, हवन सामग्री और दिए बनाए जाते थे. यह सभी चीजें मार्केट में अत्यंत लोकप्रिय भी हुई हैं. अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के स्टॉल पर गाय के गोबर का पेंट उपलब्ध है. एक लीटर डिस्टेंपर की कीमत करीब 142 रुपए से लेकर 150 रुपए है. जबकि इमल्शन की कीमत 265 रुपए प्रति लीटर है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार गोबर के बने पेंट को दीवारों पर लगाने से आपका आशियाना संक्रमण से सुरक्षित रहेगा. यह प्राकृतिक, पूरी तरह गंधहीन और आम पेंट से सस्ता भी है.

खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र.
खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र.

खादी के जूते भी बने आकर्षण का केंद्र
खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर कपड़ों के बने डिजाइनर जूते आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ग्रामोद्योग ने खादी को बढ़ावा देने के लिए इन जूतों को बाजार में लांच किया है. यह जूते अत्यंत ही आकर्षक डिजाइन में तैयार किए गए हैं, जो खादी के शौकीनों को काफी लुभाएंगे.

खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी.
खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी.

खादी ग्रामोद्योग ने लॉन्च की घड़ी
खादी की पहुंच को बढ़ाने के लिए घड़ी को भी मार्केट में लांच किया है. इन घड़ियों के पट्टे खादी कपड़ों के बने हुए हैं तथा इसके डायल में चरखे की फोटो भी लगी है.

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने पिछले वर्ष मार्च में जयपुर के संस्थान में इसकी परिकल्पना को मूर्त रूप दिया था. गाय के गोबर से पेंट बनने पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, इससे गौशालाओं के आय में भी वृद्धि होगी. खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर कार्यरत विक्रेता मुकेश शर्मा ने बताया कि गाय के गोबर से बने पेंट की मार्केट में काफी डिमांड है. हमारे स्टाल पर जितने भी पेंट के डिब्बे आए थे सभी बिक गए हैं. हमारा स्टॉल लखनऊ के लाल बाग में है, जहां पर दिल्ली से आर्डर करके पेंट मंगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.