ETV Bharat / state

लखनऊ: पांच घंटे की जटिल सर्जरी कर केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान - केजीएमयू में डॉक्टरों ने 5 घंटे तक की सर्जरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को केजीएमयू के डॉक्टरों ने 5 घंटे तक सर्जरी करने के बाद एक बच्चे की जान बचाने में सफलता पाई. जौनपुर के रहने वाले इस बच्चे की बाईं आंख के पास से 13 सेंटीमीटर का खपरैल का टुकड़ा घुस गया था. कई बड़े अस्पतालों में जब बच्चे का इलाज नहीं हो पाया तो केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे को जीवनदान दिया.

केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान
केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:17 AM IST

लखनऊ: एक बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सर्जरी कर जीवनदान दिया है. दरअसल जौनपुर के रहने वाले विष्णु का बच्चा खेलते-खेलते 10 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस हादसे में बच्चे की आंख के पास 13 सेंटीमीटर का खपरैल का टुकड़ा घुस गया था. इस सर्जरी में केजीएमयू के डॉक्टरों को लगभग 5 घंटे का समय लगा. बच्चे के सिर में घुसे 13 सेंटीमीटर के खपरैल को निकाल कर चेहरा ठीक करने में लगभग 5 घंटे का समय लगा.

केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान.
जौनपुर जिले के निवासी पान की दुकान लगाने वाले विष्णु कुमार ने बताया कि उनका 8 साल का बच्चा खेलते खेलते 10 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था. इस हादसे में उसकी आंख में खपरैल घुस गया था. जो नाक और माथे से होते हुए अंदर घुस गया था. बच्चे के माता पिता तुरंत बच्चे को जौनपुर के सदर अस्पताल और उसके बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए. जब वहां इलाज नहीं हुआ तो फिर उसके माता-पिता उसे लेकर बीएचयू गए. बीएचयू में डॉक्टरों ने बच्चे को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन जब पीजीआई में भी इलाज नहीं हुआ तो अंततः माता-पिता बच्चे को लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे. यहां पर ट्रॉमा सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बच्चे की सर्जरी के पड़ताल की गई.

इस पूरे मामले पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिव्य नारायण कहते हैं कि यह बच्चा हमारे पास रविवार की रात को रेफर किया गया था. सोमवार को हमने 4 विभागों के साथ बातचीत कर एक टीम बनाई और रूपरेखा तैयार करने के बाद मंगलवार को बच्चे के ऑपरेशन की तैयारी की. बच्चे के चेहरे में बाईं आंख को लेकर दिमाग के अंदर तक यह टुकड़ा घुस चुका था, ऐसे में हमें बेहद सावधानी पूर्वक इसे निकालना था और बच्चे को स्टेबल भी रखना था.

न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ क्षितिज, नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत कौर और एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर सतीश वर्मा की टीम के साथ हमने 5 घंटे की जटिल सर्जरी कर बच्चे के चेहरे को दोबारा दुरुस्त किया. हालांकि इस दुर्घटना की वजह से बच्चे की बाईं आंख को हमें निकालना पड़ा, लेकिन इस सर्जरी के बाद बच्चा अब स्वस्थ है. अब वह अपने माता-पिता से बातचीत कर पाने में समर्थ है. नेत्र रोग विभाग की एक टीम अभी भी मरीज की देखरेख कर रही है. बच्चे के पिता विष्णु कुमार कहते हैं कि जौनपुर में हमारे साथ जब यह हादसा हुआ, उसके बाद हम दो-तीन अस्पताल दौड़े. उसके बाद केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने हमारे बच्चे को ठीक कर दिया. इसके साथ ही विष्णु ने खपरैल का वह टुकड़ा भी दिखलाया जो उनके बच्चे के चेहरे में धंस गया था.

डॉ दिव्य नारायण कहते हैं कि क्योंकि बच्चा स्टेबल था इस वजह से हम बच्चे की सर्जरी में वक्त ले पाए अन्यथा अक्सर ऐसे मामलों में मरीज की जान चली जाती है. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि यदि कोई भी इस तरह की कोई दुर्घटना हो जिसमें कोई फॉरेन पार्टिकल शरीर में धंस गया हो तो मरीज को अस्पताल लाते समय तक इस बात का ध्यान रखा जाए कि शरीर का वह हिस्सा और फॉरेन पार्टिकल को ज्यादा मूवमेंट यानी हिलाया डुलाया न जाए अन्यथा इससे और अधिक नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.

लखनऊ: एक बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सर्जरी कर जीवनदान दिया है. दरअसल जौनपुर के रहने वाले विष्णु का बच्चा खेलते-खेलते 10 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस हादसे में बच्चे की आंख के पास 13 सेंटीमीटर का खपरैल का टुकड़ा घुस गया था. इस सर्जरी में केजीएमयू के डॉक्टरों को लगभग 5 घंटे का समय लगा. बच्चे के सिर में घुसे 13 सेंटीमीटर के खपरैल को निकाल कर चेहरा ठीक करने में लगभग 5 घंटे का समय लगा.

केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान.
जौनपुर जिले के निवासी पान की दुकान लगाने वाले विष्णु कुमार ने बताया कि उनका 8 साल का बच्चा खेलते खेलते 10 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था. इस हादसे में उसकी आंख में खपरैल घुस गया था. जो नाक और माथे से होते हुए अंदर घुस गया था. बच्चे के माता पिता तुरंत बच्चे को जौनपुर के सदर अस्पताल और उसके बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए. जब वहां इलाज नहीं हुआ तो फिर उसके माता-पिता उसे लेकर बीएचयू गए. बीएचयू में डॉक्टरों ने बच्चे को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन जब पीजीआई में भी इलाज नहीं हुआ तो अंततः माता-पिता बच्चे को लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे. यहां पर ट्रॉमा सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बच्चे की सर्जरी के पड़ताल की गई.

इस पूरे मामले पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिव्य नारायण कहते हैं कि यह बच्चा हमारे पास रविवार की रात को रेफर किया गया था. सोमवार को हमने 4 विभागों के साथ बातचीत कर एक टीम बनाई और रूपरेखा तैयार करने के बाद मंगलवार को बच्चे के ऑपरेशन की तैयारी की. बच्चे के चेहरे में बाईं आंख को लेकर दिमाग के अंदर तक यह टुकड़ा घुस चुका था, ऐसे में हमें बेहद सावधानी पूर्वक इसे निकालना था और बच्चे को स्टेबल भी रखना था.

न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ क्षितिज, नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत कौर और एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर सतीश वर्मा की टीम के साथ हमने 5 घंटे की जटिल सर्जरी कर बच्चे के चेहरे को दोबारा दुरुस्त किया. हालांकि इस दुर्घटना की वजह से बच्चे की बाईं आंख को हमें निकालना पड़ा, लेकिन इस सर्जरी के बाद बच्चा अब स्वस्थ है. अब वह अपने माता-पिता से बातचीत कर पाने में समर्थ है. नेत्र रोग विभाग की एक टीम अभी भी मरीज की देखरेख कर रही है. बच्चे के पिता विष्णु कुमार कहते हैं कि जौनपुर में हमारे साथ जब यह हादसा हुआ, उसके बाद हम दो-तीन अस्पताल दौड़े. उसके बाद केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने हमारे बच्चे को ठीक कर दिया. इसके साथ ही विष्णु ने खपरैल का वह टुकड़ा भी दिखलाया जो उनके बच्चे के चेहरे में धंस गया था.

डॉ दिव्य नारायण कहते हैं कि क्योंकि बच्चा स्टेबल था इस वजह से हम बच्चे की सर्जरी में वक्त ले पाए अन्यथा अक्सर ऐसे मामलों में मरीज की जान चली जाती है. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि यदि कोई भी इस तरह की कोई दुर्घटना हो जिसमें कोई फॉरेन पार्टिकल शरीर में धंस गया हो तो मरीज को अस्पताल लाते समय तक इस बात का ध्यान रखा जाए कि शरीर का वह हिस्सा और फॉरेन पार्टिकल को ज्यादा मूवमेंट यानी हिलाया डुलाया न जाए अन्यथा इससे और अधिक नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.