ETV Bharat / state

केजीएमयू के चिकित्सकों को 10 घंटे ऑपरेशन के बाद मिली सफलता, कटी कलाई को हाथ से जोड़ा - प्लास्टिक सर्जरी विभाग

केजीएमयू के चिकित्सकों ने युवक की कटी कलाई को आपरेशन कर हाथ से जोड़ने में सफलता हासिल की है. यह कामयाबी प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:01 AM IST

लखनऊ : किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने जेसीबी से एक मजदूर के कटे हुए हाथ को जोड़ने में सफलता हासिल की है. सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है, वहीं चिकित्सकों की इस सफलता के बाद युवक का हाथ फिर से काम करना शुरू कर देगा.

दरअसल, सीतापुर स्थित उमरिया निवासी रोहित कुमार (29) परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते हैं. 19 जून को भी वह रोज की तरह मजदूरी कर रहे थे, काम के दौरान जेसीबी मशीन का एक हिस्सा रोहित के दाहिने हाथ पर गिर जाने से कलाई पूरी तरह से अलग हो गई. घटना तकरीबन दोपहर 12:15 के बीच की थी. परिजन मरीज को शीघ्र ही सीतापुर के जिला अस्पताल ले कर गए, वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहित को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां से मरीज को केजीएमयू के प्लास्टिक एवं रीकन्सट्रक्टिव विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार के पास भेजा गया. प्रो.विजय कुमार ने मरीज को भर्ती कर के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी.

प्रो. विजय कुमार ने बताया कि 'सबसे पहले कटे हुये हिस्से का विच्छेदन कर मरीज के हाथ की धमनियों, शिराओं, तंतुओं और नसों को माइक्रोस्कोप की मदद से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सर्जरी कर हाथ को जोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि मरीज का हाथ पूरी तरह से जुड़ चुका और वह स्वस्थ है. रोहित कुमार को जरूरी निर्देशों के साथ डिस्चार्ज किया जा रहा है.' सर्जिकल टीम ने डॉ. विजय कुमार, डॉ. संध्या पांडे, डॉ. किरण सिलवाल, डॉ. काव्या, डॉ. सोनिया, डॉ. मेहवाश व डॉ. गौरव शामिल रहे. निश्चेतना टीम मे डॉ. राजेश रमन व उनके रेजीडेंट डॉक्टर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Medical News : एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के बाद सीट छोड़ने पर भरना पड़ेगा एक लाख जुर्माना

लखनऊ : किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने जेसीबी से एक मजदूर के कटे हुए हाथ को जोड़ने में सफलता हासिल की है. सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है, वहीं चिकित्सकों की इस सफलता के बाद युवक का हाथ फिर से काम करना शुरू कर देगा.

दरअसल, सीतापुर स्थित उमरिया निवासी रोहित कुमार (29) परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते हैं. 19 जून को भी वह रोज की तरह मजदूरी कर रहे थे, काम के दौरान जेसीबी मशीन का एक हिस्सा रोहित के दाहिने हाथ पर गिर जाने से कलाई पूरी तरह से अलग हो गई. घटना तकरीबन दोपहर 12:15 के बीच की थी. परिजन मरीज को शीघ्र ही सीतापुर के जिला अस्पताल ले कर गए, वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहित को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां से मरीज को केजीएमयू के प्लास्टिक एवं रीकन्सट्रक्टिव विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार के पास भेजा गया. प्रो.विजय कुमार ने मरीज को भर्ती कर के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी.

प्रो. विजय कुमार ने बताया कि 'सबसे पहले कटे हुये हिस्से का विच्छेदन कर मरीज के हाथ की धमनियों, शिराओं, तंतुओं और नसों को माइक्रोस्कोप की मदद से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सर्जरी कर हाथ को जोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि मरीज का हाथ पूरी तरह से जुड़ चुका और वह स्वस्थ है. रोहित कुमार को जरूरी निर्देशों के साथ डिस्चार्ज किया जा रहा है.' सर्जिकल टीम ने डॉ. विजय कुमार, डॉ. संध्या पांडे, डॉ. किरण सिलवाल, डॉ. काव्या, डॉ. सोनिया, डॉ. मेहवाश व डॉ. गौरव शामिल रहे. निश्चेतना टीम मे डॉ. राजेश रमन व उनके रेजीडेंट डॉक्टर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Medical News : एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के बाद सीट छोड़ने पर भरना पड़ेगा एक लाख जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.