लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के सहप्रभारी केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि भाजपा और शिवसेना के बीच मतभेद नहीं है. संगठन मजबूती से काम कर रही हैं.
मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीयों की मदद के लिये विशेष सेल बनाया गया है, जिसके जरिए हजारों लोगों की मदद हो रही है. यूपी भी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है. यूपी सरकार के तीन सौ दिन पूरे होने पर केशव मौर्य ने ईटीवी भारत से प्रदेश के विकास, राजनीति और महाराष्ट्र के चुनाव पर खास बातचीत की.
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब
प्रश्न- यूपी सरकार के ढाई साल हो गए, सीएम ने उपलब्धियां गिनायी, मगर माना जाता है कि सड़कें बनने से ही आर्थिक विकास होता है, आपने प्रदेश में कितनी सड़कें बनायी ??
गड्ढा मुक्त और गुणवत्ता वाली सड़कें बनाई गई हैं. स्टेट हाईवे को दुरुस्त किया. नई सड़कें बनी हैं. सरकार ने पहले फैसला लिया था कि मेधावी बच्चों के घर तक पक्की सड़क बनवाएंगे. वहीं अब यह निर्णय भी लिया है कि जिन स्कूलों से मेधावी बच्चे निकलेंगे, उन स्कूलों तक की सड़कों को पक्का किया जाएगा. वहीं जिला मुख्यालयों को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है.
प्रश्न- आप संगठन के नेता है, आपके यहां कार्यकर्ताओं की भीड़ होती है, जिनमें ज्यादातर शिकायतें पुलिस की होती हैं. आखिर पुलिस को न्याय दिलाने का सीधा निर्देश क्यों नहीं दे पा रहे हैं ?
देखिये, मैं प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं, कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रहा है इसलिए वह हमारे यहां आते हैं. हमें अच्छा लगता है, उनकी बात सुनना, मदद करना है. हम सरकार में हैं, इसलिए जितनी संभव है उतनी मदद का प्रयास करते हैं. अधिकारियों को कहा जाता है कार्यकर्ता और जनता की बात सुनी जाए, जहां शिकायत मिलती है, वहां कार्रवाई भी होती है.
प्रश्न- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आपको सहप्रभारी नियुक्त किया है. वहीं उत्तर भारत में बड़ी संख्या में लोगों की ढेरों समस्याएं है, कैसे निपटा रहे उन समस्याओं को ?
मुंबई में रह रहे यूपी के लोगों की यूपी सरकार से ढेरों अपेक्षा थी. उनकी मदद के लिए हमने विशेष सेल बना रखा है. जो लखनऊ और मुम्बई दोनों स्थानों से जुड़ा है. ईमेल और विशेष फोन नम्बर जारी किया है. यहां आई शिकायत और समसस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं. वहीं सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं. साथ ही सबकी समस्या का निदान कर रहे हैं.
प्रश्न- सरकार संगठन में कई तरह के मतभेदों की बात सामने आती है, इसे कैसे बैलेंस करते हैं ?
कोई मतभेद नहीं है. मतभेद की जानकारी मीडिया पर ही आती है. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. विकास करना पहला लक्ष्य है, जिसके लिए काम किया जा रहा है.
प्रश्न- महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच मतभेद गहरा रहे हैं, क्या कारण हैं ?
ऐसा नहीं है, यह मेरी जिम्मेदारी भी नहीं है. यह महाराष्ट्र भाजपा पर केन्द्रीय नेतृत्व देखेगा. वैसे कोई मतभेद है नहीं, हम कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर महाराष्ट्र में एक बार फिर कमल खिलाएंगे.
प्रश्न- अखिलेश यादव का आरोप है कि उनकी योजनाओं का ही भाजपा सरकार लोकार्पण कर रही है, क्या कहेंगे ?
देखिये, अखिलेश यादव ने खुद के विकास को साबित करते हुए विकास का दावा किया गया था. मगर जनता ने उन्हें पहले 2014 और फिर 2017 में उसका जवाब दे दिया. अगर विकास कर रहे होते तो उन्हें कांग्रेस से हाथ मिलाने की जरूर नहीं होता. हम अखिलेश यादव को पहले भी कह चुके हैं कि जनता के फैसलों का आदर करें. अगर उनके विकास को जनता ने इतना महत्व दिया होता तो वह उन्हें इस तरह से सत्ता से बाहर नहीं करती. भाजपा सरकार हर ओर से विकास करने में जुटी हुई है, सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं.