इंदौर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. कमलेश तिवारी हत्याकांड में उपमुख्यमंत्री बोले पुलिस हत्यारों तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने की सिफारिश भी की.
महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत का किया दावा
महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी जिम्मेदारी संभालने के बाद मौर्य ने इंदौर में कहा कि दोनों ही राज्यों में भाजपा भारी मतों से विजय होगी. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर अफसोस जताते हुए उन्होंने दावा किया कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता का पलटवार, कहा- डिप्टी सीएम का मानसिक संतुलन बिगड़ा
कमलेश के परिवार के साथ है सरकार
केशव प्रसाद मौर्य ने कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की वजह होने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार परिवार के साथ है, परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.
कमलेश के हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा में कमी नहीं की गई, उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे थे. हालांकि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण जरूर है. पुलिस ने गुजरात से कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अयोध्या में है हर प्रकार की व्यवस्था
राम मंदिर पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केशव प्रसाद ने कहा कि सरकार ने अयोध्या में हर प्रकार की व्यवस्था की है, सबसे अच्छी बात है कि इतने सालों के बाद सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई पूरी हो चुकी है.
वीर सावरकर को भारत रत्न देने की पैरवी की
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की भी पैरवी की. डिप्टी सीएम ने कहा कि वीर सावरकर की तरह और भी जो देशभक्त रहे हैं, उनका भी सम्मान किया जाएगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस केवल ऊंची राजनीति करती है, देश हित से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस को भी बोलना चाहिए.