लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए उनका नाम लेकर अनैतिक बातें कर रहे हैं. इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. ऑडियो में नौकरी दिलाने के लिए केशव मौर्य के नाम पर एक व्यक्ति पैसों की मांग कर रहा है. उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर गौतमपल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक साइबर सेल की मदद ली जा रही है. जल्द ही ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों दो लोगों की मोबाइल पर बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस ऑडियो में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का भी नाम लिया जा रहा है. ऑडियो में एक व्यक्ति सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था. उसमें पैसा केशव प्रसाद मौर्य को भी देने की बात कही जा रही थी. केशव प्रसाद ने इसे बदनाम करने की साजिश बताते हुए बातचीत करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. निजी सचिव के मुताबिक उन्होंने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौतमपल्ली थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण वर्मा ने शिकायती पत्र दिया था. जिसके आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 500 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है. जल्द ही ऑडियो में बात करने वाले दोनों की आरोपियों की पहचान की जाएगी. बता दें, इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में फर्जी पेज बनाया गया था, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई थी.