ETV Bharat / state

शहीद के परिजनों के साथ यूपी सरकार, सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद का भी एलान - martyred soldiers

हंदवाड़ा आतंकी हमले में यूपी के दो जवान शहीद हो गए थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दोनों वीर शहीदों की पत्नी और आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.

लखनऊ समाचार.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:20 PM IST

Updated : May 6, 2020, 10:30 PM IST

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहीद जवानों के नाम पर गांव में द्वार भी बनवाया जाएगा, जिससे उनके बलिदान को हमेशा के लिए याद किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दोनों वीर शहीदों की पत्नी और आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.

शहीदों के नाम बनेगी सड़क
हंदवाड़ा आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के 2 जवान शहीद हुए हैं. इनमें एक कर्नल आशुतोष शर्मा और दूसरे गाजीपुर निवासी अश्वनी कुमार यादव शामिल हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि देश की सीमा पर रक्षा करते हुए बलिदान होने वाले बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाजीपुर निवासी अश्वनी कुमार यादव के घर तक की सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जाएगी. इन सड़कों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जाएगा.

सेना के बहादुर जवानों को नमन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है. हम 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति का सदैव पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके ऊपर पूरे देश को गर्व है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के बहादुर जवानों ने शहीद सैनिकों के बलिदान का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन के कमांडर को मौत की नींद सुला दिया है. हम सभी देशवासी वीर सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हैं.

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहीद जवानों के नाम पर गांव में द्वार भी बनवाया जाएगा, जिससे उनके बलिदान को हमेशा के लिए याद किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दोनों वीर शहीदों की पत्नी और आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.

शहीदों के नाम बनेगी सड़क
हंदवाड़ा आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के 2 जवान शहीद हुए हैं. इनमें एक कर्नल आशुतोष शर्मा और दूसरे गाजीपुर निवासी अश्वनी कुमार यादव शामिल हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि देश की सीमा पर रक्षा करते हुए बलिदान होने वाले बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाजीपुर निवासी अश्वनी कुमार यादव के घर तक की सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जाएगी. इन सड़कों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जाएगा.

सेना के बहादुर जवानों को नमन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है. हम 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति का सदैव पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके ऊपर पूरे देश को गर्व है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के बहादुर जवानों ने शहीद सैनिकों के बलिदान का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन के कमांडर को मौत की नींद सुला दिया है. हम सभी देशवासी वीर सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.