लखनऊ: स्व. पंडित अर्जुन मिश्रा कथक अकादमी की ओर से शुक्रवार यानि 8 जनवरी को कथक नृत्य समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन भारतेन्दु नाट्य अकादमी प्रेक्षागृह में हुआ. इसका शुभारंभ गणेश वन्दना 'हे गजवदन’ गीत पर अकादमी के सीनियर छात्रों प्रीतम दास, आरती और मानसी ने किया.
![कथक नृत्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-05-kathakdance-cultural-10177_09012021002532_0901f_1610132132_960.jpg)
इसके बाद सुन्दर रामभजन ‘ऐसे राम हैं दुख हरण’ पर पंडित अनुज मिश्रा जी ने भाव नृत्य किया. नृत्य के बाद अप्रचलित ताल, गजझम्पा (15 मात्रा) ताल पर परम्परागत कथक नृत्य का प्रदर्शन अकादमी की निदेशक नेहा सिंह, प्रीतम दास और आरती ने किया. अगले चरण में अकादमी के नवांकुर कलाकारों द्वारा रामभजन ‘श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन’ पर नृत्य का प्रदर्शन किया गया.
![कथक नृत्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-05-kathakdance-cultural-10177_09012021002532_0901f_1610132132_591.jpg)
तदोपरान्त अप्रचलित तालों के क्रम में शूल ताल और शिखर ताल में लखनऊ घराने की खास बंदिशों का प्रदर्शन अकादमी के सिनीयर छात्रों ने अपने नृत्य में किया.