किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर का कश्मीर गांव 3 हजार 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. करीब 200 लोगों की आबादी वाला कश्मीर गांव जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से 9 किलोमीटर ऊपरी तरफ बसा हुआ है. पर्यटक शहरों के शोर-शराबे से दूर होकर शांति की अनुभूति के लिए यहां पहुंचते हैं.
कैसे गांव का नाम कश्मीर पड़ा
कश्मीर नाम सुनते ही देश के दूसरे कश्मीर का आभास होता है और पर्यटक भी बार गांव के नाम के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि किन्नौर के कश्मीर गांव का पुराना नाम कोशमे था, जिसका अर्थ था हमारा हरा भरा गांव. गांव का का आकार व भौगोलिक परिस्थितियां कश्मीर की तरह दिखने पर यहां पहुंचने वाले बाहरी राज्यों के लोगों ने इसे कश्मीर पुकारना शुरू कर दिया. जिसके बाद धीरे-धीरे गांव का कश्मीर के नाम से ही मशहूर हो गया.
कश्मीर गांव में आकर्षण का केंद्र
कश्मीर गांव के आसपास के ट्रैकिंग प्वॉइंट यहां का मुख्य आकर्षण है. चाखा पिक, काशङ्ग ट्रैकिंग प्वॉइंट, ख्वांगी कंडा, दुंनी कंडा ट्रैकिंग प्वॉइंट में हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. लकड़ी के बने पुराने मकान, देवदार व चिलगोजे के दुर्लभ जंगल, फुटबॉल स्टेडियम, कश्मीर से रिकांगपिओ शहर का नजारा, कैलाश पर्वत, पांगी गांव का नजारा, काशङ्ग कण्डे, पंगी पीरी, ब्रेलंगी बौद्ध गोम्पा आदि देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक इस गांव का रुख करते हैं. यहां का कश्मीर मेला पूरे किन्नौर में प्रसिद्ध है, जो ब्लॉक लेवल पर देवी चण्डिका का मुख्य मेला माना जाता है. इस मेले में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. गांव में प्रवेश करने पर ओगला व फाफड़ा की गुलाबी रंग की खेती दिखती है जो पर्यटकों का मन मोह लेती है.
जन्नत से भी खूबसूरत है हिमाचल का ये कश्मीर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हैं इसकी खूबसूरती के कायल - हिमाचल का ये कश्मीर
देवभूमि के जिला किन्नौर में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में इन खूबसूरत वादियों का दीदार कठिन हो जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी किन्नौर के कश्मीर गांव की भी है, जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर का कश्मीर गांव 3 हजार 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. करीब 200 लोगों की आबादी वाला कश्मीर गांव जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से 9 किलोमीटर ऊपरी तरफ बसा हुआ है. पर्यटक शहरों के शोर-शराबे से दूर होकर शांति की अनुभूति के लिए यहां पहुंचते हैं.
कैसे गांव का नाम कश्मीर पड़ा
कश्मीर नाम सुनते ही देश के दूसरे कश्मीर का आभास होता है और पर्यटक भी बार गांव के नाम के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि किन्नौर के कश्मीर गांव का पुराना नाम कोशमे था, जिसका अर्थ था हमारा हरा भरा गांव. गांव का का आकार व भौगोलिक परिस्थितियां कश्मीर की तरह दिखने पर यहां पहुंचने वाले बाहरी राज्यों के लोगों ने इसे कश्मीर पुकारना शुरू कर दिया. जिसके बाद धीरे-धीरे गांव का कश्मीर के नाम से ही मशहूर हो गया.
कश्मीर गांव में आकर्षण का केंद्र
कश्मीर गांव के आसपास के ट्रैकिंग प्वॉइंट यहां का मुख्य आकर्षण है. चाखा पिक, काशङ्ग ट्रैकिंग प्वॉइंट, ख्वांगी कंडा, दुंनी कंडा ट्रैकिंग प्वॉइंट में हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. लकड़ी के बने पुराने मकान, देवदार व चिलगोजे के दुर्लभ जंगल, फुटबॉल स्टेडियम, कश्मीर से रिकांगपिओ शहर का नजारा, कैलाश पर्वत, पांगी गांव का नजारा, काशङ्ग कण्डे, पंगी पीरी, ब्रेलंगी बौद्ध गोम्पा आदि देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक इस गांव का रुख करते हैं. यहां का कश्मीर मेला पूरे किन्नौर में प्रसिद्ध है, जो ब्लॉक लेवल पर देवी चण्डिका का मुख्य मेला माना जाता है. इस मेले में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. गांव में प्रवेश करने पर ओगला व फाफड़ा की गुलाबी रंग की खेती दिखती है जो पर्यटकों का मन मोह लेती है.
Video
Conclusion: