ETV Bharat / state

आज से शुरू हो गयी काशी महाकाल एक्सप्रेस, ट्रेन में इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ - काशी महाकाल एक्सप्रेस को वाराणसी से इंदौर के बीच होगी संचालित

देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू किया गया है. रेलवे विभाग ने बताया कि इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा सेफ्टी फीचर और अन्य नई सुविधाएं दी जाएंगी. जो अन्य ट्रेनों में या तो कम हैं या नहीं हैं.

etv bharat
काशी महाकाल एक्सप्रेस.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:42 PM IST

लखनऊः देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू हो गयी. यह ट्रेन सेफ्टी फीचर, स्पीड और यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा में है. इस ट्रेन में कुछ सुविधाएं पहली बार दी गई हैं. इससे पहले किसी भी ट्रेन में ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं थीं.

आइए जानें क्या है इस ट्रेन की खासियतः-

टॉयलेट में पहली बार बेबी शीट बोर्ड
काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार एक नई सुविधा दी गई है. इसके टॉयलेट में बेबी शीट बोर्ड लगाए गए हैं. इससे महिलाओं को अपने बच्चों को शौच कराने में मदद मिलेगी. बेबी शीट पर बाकायदा बेल्ट लगाई गई है. बच्चे को शीट पर बिठाने के बाद बेल्ट से कस दिया जाएगा, जिससे झटके में भी बच्चा शीट से नीचे नहीं गिरेगा. इसके अलावा ट्रेन में वाशिंग की व्यवस्थाएं भी काफी बेहतर हैं.

काशी से संचालित होगी काशी महाकाल एक्सप्रेस.

तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे सभी यात्री
ट्रेन के हर कोच के अंदर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. कोच में दोनों तरफ एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और टॉयलेट के पास बने प्वाइंट पर पूरी रिकॉर्डिंग होती रहेगी. साथ ही एक बॉक्स लगाया गया है जिससे कि कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इस कैमरे का सीधे तौर पर फायदा ट्रेन में चोरी की घटनाओं को रोकने में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- शिवरात्रि पर एक साथ करें भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था
अभी तक ट्रेन की हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था कम ही ट्रेनों में देखने को मिलती थी लेकिन काशी महाकाल एक्सप्रेस में हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया है. इससे मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर उधर जाना नहीं होगा. कोच में लाइटिंग, सामान रखने के लिए अतिरिक्त शील्ड्स, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए अच्छे रैंप बने हुए हैं.

कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा अगला स्टेशन
इस ट्रेन में यात्रियों को अगला स्टेशन कौन सा आ रहा है. इसकी जानकारी कोच के ही अंदर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर दिख जाएगी. इससे यात्रियों को काफी आसानी होगी. अगर वह रात में सो रहे हैं और अगला स्टेशन उनके उतरने के लिए है तो वह बोर्ड पर देख सकेंगे. उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः सीएए का विरोध प्रदर्शन करने वाले 28 उपद्रवी चिन्हित, वसूले जाएंगे 64 लाख

130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन
काशी महाकाल एक्सप्रेस की खासियत इसकी स्पीड भी है. ट्रेन 130 किमी प्रति घण्टे तक की रफ्तार पकड़ सकेगी.

खाने की भी बेहतर क्वालिटी
ट्रेन में खानपान की गुणवत्ता भी काफी अच्छा रखने का दावा रेलवे विभाग ने किया है. लखनऊ से इंदौर के बीच यात्रा पर 300 रुपये कैटरिंग चार्ज है.

लखनऊः देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू हो गयी. यह ट्रेन सेफ्टी फीचर, स्पीड और यात्री सुविधाओं को लेकर चर्चा में है. इस ट्रेन में कुछ सुविधाएं पहली बार दी गई हैं. इससे पहले किसी भी ट्रेन में ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं थीं.

आइए जानें क्या है इस ट्रेन की खासियतः-

टॉयलेट में पहली बार बेबी शीट बोर्ड
काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार एक नई सुविधा दी गई है. इसके टॉयलेट में बेबी शीट बोर्ड लगाए गए हैं. इससे महिलाओं को अपने बच्चों को शौच कराने में मदद मिलेगी. बेबी शीट पर बाकायदा बेल्ट लगाई गई है. बच्चे को शीट पर बिठाने के बाद बेल्ट से कस दिया जाएगा, जिससे झटके में भी बच्चा शीट से नीचे नहीं गिरेगा. इसके अलावा ट्रेन में वाशिंग की व्यवस्थाएं भी काफी बेहतर हैं.

काशी से संचालित होगी काशी महाकाल एक्सप्रेस.

तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे सभी यात्री
ट्रेन के हर कोच के अंदर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. कोच में दोनों तरफ एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और टॉयलेट के पास बने प्वाइंट पर पूरी रिकॉर्डिंग होती रहेगी. साथ ही एक बॉक्स लगाया गया है जिससे कि कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. इस कैमरे का सीधे तौर पर फायदा ट्रेन में चोरी की घटनाओं को रोकने में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- शिवरात्रि पर एक साथ करें भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था
अभी तक ट्रेन की हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था कम ही ट्रेनों में देखने को मिलती थी लेकिन काशी महाकाल एक्सप्रेस में हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया है. इससे मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर उधर जाना नहीं होगा. कोच में लाइटिंग, सामान रखने के लिए अतिरिक्त शील्ड्स, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए अच्छे रैंप बने हुए हैं.

कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा अगला स्टेशन
इस ट्रेन में यात्रियों को अगला स्टेशन कौन सा आ रहा है. इसकी जानकारी कोच के ही अंदर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर दिख जाएगी. इससे यात्रियों को काफी आसानी होगी. अगर वह रात में सो रहे हैं और अगला स्टेशन उनके उतरने के लिए है तो वह बोर्ड पर देख सकेंगे. उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः सीएए का विरोध प्रदर्शन करने वाले 28 उपद्रवी चिन्हित, वसूले जाएंगे 64 लाख

130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन
काशी महाकाल एक्सप्रेस की खासियत इसकी स्पीड भी है. ट्रेन 130 किमी प्रति घण्टे तक की रफ्तार पकड़ सकेगी.

खाने की भी बेहतर क्वालिटी
ट्रेन में खानपान की गुणवत्ता भी काफी अच्छा रखने का दावा रेलवे विभाग ने किया है. लखनऊ से इंदौर के बीच यात्रा पर 300 रुपये कैटरिंग चार्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.