लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को कर्नाटक राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भ्रमण पर आए प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध रहे हैं. आप सभी श्रीअयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन के उपरांत लखनऊ आए हैं. यह कितना सुखद है कि अयोध्या की सुरक्षा जिन हनुमान जी के हाथों में है, वह भी मूलतः कर्नाटक के रहने वाले थे. भगवान श्रीराम उन्हें जब अयोध्या लेकर आए तबसे वह हनुमानगढ़ी में विराजते हुए अयोध्या की सुरक्षा का प्रभार संभालते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में भगवान श्री मंजूनाथ की परंपरा, नाथ संप्रदाय की शैव परंपरा को ही आगे बढ़ाती है और एक-दूसरे को सुदृढ़ आध्यात्मिक भाव के साथ जोड़ती है. 500 साल से जो नहीं हो सका वह आज हो रहा है. शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद अगर अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो इसका कारण लाखों सनातन आस्थावानों का संघर्ष और साधना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कोई भी अयोध्या नहीं जाना चाहता था. लोगों को डर लगता था कि कहीं उन पर कोई दाग न लग जाए, लेकिन अपनी विरासत के प्रति गौरव और आस्था के प्रति सम्मान का भाव ही है कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल अयोध्या आए, बल्कि अयोध्या को उसके पुरातन आभा से मंडित भी कर रहे हैं. आज जनभावनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हो रहा है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हुआ है.
कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण (Karnataka Higher Education Minister CN Ashwath Narayan) ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध रामायणकालीन है. आज जब शताब्दियों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हो रहा है तो कर्नाटक का हर नागरिक उत्साहित और आनंदित है. अयोध्या दर्शन अविस्मरणीय है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल हर व्यक्ति अपने साथ अयोध्या की मिट्टी प्रसाद के रूप में ले जा रहा है. रामनगर जिले में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में भी इस मिट्टी का उपयोग करेंगे. मंत्री अश्वत्थ नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के संबंधों में प्रगाढ़ता आई है. कर्नाटकवासी मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व, कार्यशैली और विजन से अत्यंत प्रभावित हैं.
जय-जय सिया राम और भारत माता की जय से किया मुख्यमंत्री का अभिवादन : प्रतिनिधिमंडल में कर्नाटक के बेंगलूरू और रामनगर जिलों के निवासी शामिल थे. जिनमें बड़ी संख्या युवाओं की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने सामने देखकर अभिभूत युवाओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन 'जय-जय सिया राम और भारत माता की जय' के नारों से किया. मुख्यमंत्री को अपना परिचय देते हुए रामनगर से आए एक युवा ने मुख्यमंत्री को 'युवा हृदय सम्राट' की संज्ञा दी तो बेंगलूरू से आए एक अन्य युवा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार गुंडों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही वह एक नजीर है. यूपी का बुलडोजर मॉडल पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है. उत्साह से भरे लोगों ने टूटी-फूटी हिंदी और फिर कन्नड़ भाषा में मुख्यमंत्री के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि के दर्शन के बाद योगी जी से भेंट को अपने जीवन का सौभाग्य बताते हुए ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेजों के जरिए कारें फाइनेंस कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गिरफ्त में मास्टर माइंड