ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनेगा कांवड़ मार्ग, एक अरब रुपए जारी - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

चौधरी चरण सिंह के नाम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मेरठ व गाजियाबाद में गंग नहर की दाई पटरी पर एक कांवड़ मार्ग का निर्माण कराए जाने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. इसके लिए सरकार ने एक अरब रुपए की बड़ी धनराशि जारी कर दी है.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 3:47 AM IST

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को लुभाने की एक बड़ी कवायद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के नाम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मेरठ व गाजियाबाद में गंग नहर की दाई पटरी पर एक कांवड़ मार्ग का निर्माण कराए जाने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. साथ ही इसके लिए सरकार ने एक अरब रुपए की बड़ी धनराशि भी जारी कर दी है. जिसे किसानों को लुभाने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है.


पूर्व पीएम के नाम पर कांवड़ मार्ग बनेगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं गाजियाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग (गंग नहर की दांयी पटरी) के नवनिर्माण कार्य के लिए एक अरब रुपए की धनराशि जारी की गयी है. इस कार्य के लिए लागत 6 अरब 28 करोड़ 74 लाख 26 हजार रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उप्र शासन द्वारा प्राप्त हुई है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी भी किया गया है.


जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व वित्तीय हस्तपुस्तिका, खण्ड-6 के अध्याय-12 के प्रस्तर-318 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रयोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाए. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य समय से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से राज्य सड़क निधि के तहत विभिन्न जनपदों के 146 चालू कार्यों के लिए 01 अरब 03 करोड़ 53 लाख 74 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है. इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है.

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को लुभाने की एक बड़ी कवायद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के नाम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मेरठ व गाजियाबाद में गंग नहर की दाई पटरी पर एक कांवड़ मार्ग का निर्माण कराए जाने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. साथ ही इसके लिए सरकार ने एक अरब रुपए की बड़ी धनराशि भी जारी कर दी है. जिसे किसानों को लुभाने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है.


पूर्व पीएम के नाम पर कांवड़ मार्ग बनेगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं गाजियाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग (गंग नहर की दांयी पटरी) के नवनिर्माण कार्य के लिए एक अरब रुपए की धनराशि जारी की गयी है. इस कार्य के लिए लागत 6 अरब 28 करोड़ 74 लाख 26 हजार रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उप्र शासन द्वारा प्राप्त हुई है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी भी किया गया है.


जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व वित्तीय हस्तपुस्तिका, खण्ड-6 के अध्याय-12 के प्रस्तर-318 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रयोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाए. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य समय से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से राज्य सड़क निधि के तहत विभिन्न जनपदों के 146 चालू कार्यों के लिए 01 अरब 03 करोड़ 53 लाख 74 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है. इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.