ETV Bharat / state

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रूट के बदलाव के साथ निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें - लखनऊ खबर

उत्तर मध्य रेलवे ने झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण के काम के कारण नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. इस वजह से झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को आठ से 17 मार्च तक रद्द करने निर्णय लिया गया है. वहीं कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी.

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रूट के बदलाव के साथ निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रूट के बदलाव के साथ निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 4:52 AM IST

लखनऊ: झांसी कानपुर रेल खंड के भुआ, उरई, सरसो स्टेशनों के बीच दोहरीकरण करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. इस कारण झांसी से कानपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जाएगा. गोरखपुर से 8 से 15 मार्च तक चलने वाली 02032 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त होगी. जबकि 10, 14 व 17 मार्च को 02031 पुणे गोरखपुर स्पेशल नहीं चलेगी.

17 मार्च को निरस्त रहेगी लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त की जाएगी. झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस की स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर लखनऊ आएगी. 8 से 17 मार्च तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूप से चलेगी. जबकि 9 से 17 मार्च तक ट्रेन 04116 बरौनी ग्वालियर स्पेशल इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ फर्जी अफसर

कानपुर होकर आएगी ट्रेन
ट्रेन 12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 9, 11, 14 व 16 मार्च को झांसी, आगरा, कैंट, टूंडला, कानपुर होकर आएगी. इसी तरह 11 मार्च को 01408 लखनऊ पुणे स्पेशल कानपुर, टूंडला, आगरा, कैंट, झांसी के रास्ते चलेगी. गोरखपुर, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 11, 13, 14 व 16 मार्च को गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर, टूंडला, आगरा, कैंट, झांसी के रास्ते चलेगी.

राजस्थान की ट्रेनें भी प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 18 व 19 मार्च को पोरबंदर से चलने वाली 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी. जबकि 20 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्श नगर मदार होकर और 22 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी.

लखनऊ: झांसी कानपुर रेल खंड के भुआ, उरई, सरसो स्टेशनों के बीच दोहरीकरण करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. इस कारण झांसी से कानपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जाएगा. गोरखपुर से 8 से 15 मार्च तक चलने वाली 02032 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त होगी. जबकि 10, 14 व 17 मार्च को 02031 पुणे गोरखपुर स्पेशल नहीं चलेगी.

17 मार्च को निरस्त रहेगी लखनऊ-झांसी इंटरसिटी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त की जाएगी. झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस की स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर लखनऊ आएगी. 8 से 17 मार्च तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूप से चलेगी. जबकि 9 से 17 मार्च तक ट्रेन 04116 बरौनी ग्वालियर स्पेशल इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ फर्जी अफसर

कानपुर होकर आएगी ट्रेन
ट्रेन 12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 9, 11, 14 व 16 मार्च को झांसी, आगरा, कैंट, टूंडला, कानपुर होकर आएगी. इसी तरह 11 मार्च को 01408 लखनऊ पुणे स्पेशल कानपुर, टूंडला, आगरा, कैंट, झांसी के रास्ते चलेगी. गोरखपुर, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 11, 13, 14 व 16 मार्च को गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर, टूंडला, आगरा, कैंट, झांसी के रास्ते चलेगी.

राजस्थान की ट्रेनें भी प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 18 व 19 मार्च को पोरबंदर से चलने वाली 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी. जबकि 20 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्श नगर मदार होकर और 22 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.