लखनऊ : तीन दिन पहले हुई कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हर तरफ इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है. सरकार से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग हो रही है. तमाम राजनीतिक दलों के नेता सांत्वना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के पास पहुंचना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया जा रहा है. गुरुवार को कानपुर देहात के मंडौली गांव जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मंडल को उन्नाव में रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया.
Kanpur Dehat जा रहे आरएलडी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कही यह बात - मां बेटी की जलकर मौत
कानपुर देहात के मंडौली गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में मां बेटी की मौत की घटना की चारों ओर निंदा हो रही है. विपक्षी दल भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. वहीं संवेदना व्यक्त करने के लिए कानपुर देहात जाने वाले किसी भी दल के नेताओं को घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है.
लखनऊ : तीन दिन पहले हुई कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. हर तरफ इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है. सरकार से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग हो रही है. तमाम राजनीतिक दलों के नेता सांत्वना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के पास पहुंचना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया जा रहा है. गुरुवार को कानपुर देहात के मंडौली गांव जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मंडल को उन्नाव में रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया.