लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा बेहतर तरीके से देने के लिए केजीएमयू ने अपने यहां प्लाज्मा विधि का उपयोग किया है. इस कड़ी में बीते दिनों भी कई कोरोना संक्रमित मरीज जो स्वस्थ होकर केजीएमयू से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने भी केजीएमयू में अपना प्लाज्मा दान किया है. इसके बाद बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर जो कि बीते दिनों कोरोना वायरस से पीजीआई में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गई थी. कनिका कपूर भी कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में सहयोग करना चाहती हैं. इसके लिए वे केजीएमयू में अपना प्लाज्मा दान करने की बात सामने आई है.
इसको लेकर के केजीएमयू को कनिका कपूर की तरफ से संपर्क किया गया है और प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही गई है.इस पर हमने केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट से बातचीत करी तो उन्होंने बताया कि कनिका कपूर के प्लाज्मा दान करने को लेकर के उनके पास किसी माध्यम से जानकारी मिली थी. इसको लेकर केजीएमयू के कुलपति ने सहमति सहमति जताई है और उन्होंने कहा है कि यदि बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर अपना प्लाज्मा संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने के लिए दान करना चाहेंगी तो उनके इस फैसले का स्वागत है.