लखनऊ: राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर युवा संसद में कन्हैया कुमार पर केमिकल फेंकने का प्रयास किया गया. इस घटना को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो कन्हैया कुमार ने कहा कि आसमान में थूकने से वह आपके ही मुंह पर आकर गिरता है, ऊपर थोड़े ही न जाता है. उन्होंने कहा नीचे गिरे हुए लोग ही ऐसा काम करते हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा लखनऊ की तहजीब पूरी दुनिया में मशहूर है. जहां पहले आप पहले आप कहकर अतिथि को सम्मान दिया जाता है, अतिथि देवो भव: कहा जाता है, हम वसुधैव कुटुंबकम को मानने वाले लोग हैं. जिस शहर में इतनी समृद्ध विरासत हो, परंपरा हो, वहां अगर कोई इस तरह की हरकत पर उतर आए तो मैं तो कहूंगा कि उसको शुभकामनाएं. तुम ऐसे ही प्रयास करते रहो, देश के गृहमंत्री बन जाओगे. देशद्रोही कहे जाने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि मैंने तो नहीं सुना आपने सुना है तो ठीक है.
इसे भी पढ़ें- युवा संसद में 'कन्हैया कुमार देशद्रोही है' कहने के बाद कर दिया ऐसा काम, फिर मच गई भगदड़ !
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में पिछले 5 दशक में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है और यह आंकड़ा सरकार ने दिया था. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और बेकारी सरकार के आंकड़े पर निर्भर है. आप अपने घर जाइये और देखिए कि आपने अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था, इंजीनियरिंग के लिए पुणे भेजा था. बच्चों ने अच्छे से पढ़ाई की, इंजीनियरिंग की तैयारी की लेकिन फिर भी बेरोजगार घूम रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जिन्ना और पाकिस्तान ज्यादा हावी रहता है इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा यह सब मीडिया की कृपा है, उनके मालिकों की कृपा है. राहुल गांधी 14 किलोमीटर पदयात्रा करते हैं तब मंदिर जाते हैं, इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने उत्तर दिया कि राहुल गांधी भी विदेश में पढ़े हैं. आप उनकी क्यों चिंता करते हैं. आप हमारी और अपनी चिंता करिए.
कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर कहा कि वह बहुत अच्छे वक्ता हैं. फर्क सिंपल ही है गांधी देश को बचा रहे थे, गोडसे गांधी को मार रहा था. यही फर्क है बस इतना सा फर्क. इसमें भला क्या दिक्कत है. कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा. उत्तर प्रदेश से हम ये संदेश लेकर जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि आज हमने कैंट क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया. वहां के लोगों ने शिकायत की कि हमें चावल जरूर मिला है, लेकिन गैस इतनी महंगी है कि चावल पका नहीं सकते हैं.