ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला: झूठे और निराधार आरोप लगाकर मुझे फंसाया गया- कल्याण सिंह

बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की आज विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी थी. पेशी के बाद कल्याण सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में तत्कालीन केंद्र की सरकार के इशारे पर राजनीतिक विद्वेष से झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनको गलत फंसाया गया है.

मीडिया से मुखातिब हुए कल्याण सिंह
मीडिया से मुखातिब हुए कल्याण सिंह
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:04 PM IST

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी थी. पेशी पूरी हो जाने के बाद जब कल्याण सिंह अदालत से बाहर निकले तो वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए राजनीतिक विद्वेष के कारण उनके ऊपर निराधार और गलत आरोप लगाकर केंद्र सरकार के इशारे पर मुकदमा चलाया गया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने और उनकी सरकार ने अयोध्या के विवादित ढांचे की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. समय-समय पर संबंधित प्रशासन के अधिकारियों को विवादित ढांचे की सुरक्षा हेतु स्थिति के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. कल्याण सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण में तत्कालीन केंद्र की सरकार के इशारे पर राजनीतिक विद्वेष से झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनको गलत फंसाया गया है.

मीडिया से मुखातिब हुए कल्याण सिंह

विशेष सीबीआई कोर्ट पहुंचे कल्याण सिंह

अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में सोमवार को लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पहुंच गए हैं. कल्याण सिंह के आने की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को प्राप्त हुई, आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने सीबीआई कोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया. सीबीआई कोर्ट के गेट तक जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कल्याण सिंह के साथ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और एनएसजी कमांडो साथ में मौजूद हैं.

कल्याण सिंह पहुंचे सीबीआई कोर्ट

पूरे कोर्ट परिसर की हो रही जांच

पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वॉड भी लगाया है. डॉग स्क्वॉड के द्वारा पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है कि कहीं पर किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जो व्यक्ति बिना काम में कोर्ट के बाहर खड़े हैं, उन्हें पुलिस भगा रही है. पुलिस अधिकारियों के साथ असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कैसरबाग भी मौके पर मौजूद हैं. सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखना है.

लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद.

बता दें कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई में सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह को कोर्ट में तलब किया. जहां जज के सामने उनका बयान दर्ज किया गया. बता दें, कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी आरोपियों के बयान एक साथ दर्ज नहीं किए गए. सभी को एक-एक दिन कोर्ट में तलब किया जा रहा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण तरह से ख्याल रखना है. इस मामले में अब तक 24 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. अन्य जो भी आरोपी बचे हुए हैं, उन सभी लोगों का बयान एक-एक कर कोर्ट में दर्ज किया जाएगा.

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी थी. पेशी पूरी हो जाने के बाद जब कल्याण सिंह अदालत से बाहर निकले तो वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए राजनीतिक विद्वेष के कारण उनके ऊपर निराधार और गलत आरोप लगाकर केंद्र सरकार के इशारे पर मुकदमा चलाया गया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने और उनकी सरकार ने अयोध्या के विवादित ढांचे की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. समय-समय पर संबंधित प्रशासन के अधिकारियों को विवादित ढांचे की सुरक्षा हेतु स्थिति के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. कल्याण सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण में तत्कालीन केंद्र की सरकार के इशारे पर राजनीतिक विद्वेष से झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनको गलत फंसाया गया है.

मीडिया से मुखातिब हुए कल्याण सिंह

विशेष सीबीआई कोर्ट पहुंचे कल्याण सिंह

अयोध्या के बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में सोमवार को लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पहुंच गए हैं. कल्याण सिंह के आने की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को प्राप्त हुई, आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने सीबीआई कोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया. सीबीआई कोर्ट के गेट तक जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कल्याण सिंह के साथ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और एनएसजी कमांडो साथ में मौजूद हैं.

कल्याण सिंह पहुंचे सीबीआई कोर्ट

पूरे कोर्ट परिसर की हो रही जांच

पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वॉड भी लगाया है. डॉग स्क्वॉड के द्वारा पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है कि कहीं पर किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जो व्यक्ति बिना काम में कोर्ट के बाहर खड़े हैं, उन्हें पुलिस भगा रही है. पुलिस अधिकारियों के साथ असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कैसरबाग भी मौके पर मौजूद हैं. सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखना है.

लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद.

बता दें कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही सुनवाई में सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह को कोर्ट में तलब किया. जहां जज के सामने उनका बयान दर्ज किया गया. बता दें, कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी आरोपियों के बयान एक साथ दर्ज नहीं किए गए. सभी को एक-एक दिन कोर्ट में तलब किया जा रहा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण तरह से ख्याल रखना है. इस मामले में अब तक 24 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. अन्य जो भी आरोपी बचे हुए हैं, उन सभी लोगों का बयान एक-एक कर कोर्ट में दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.