लखनऊः पुलिस लगातार अपराध पर लगाम लगाने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है. पुलिस एक तरफ गैंगस्टर सहित तमाम बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है, वहीं सिरदर्द बने लूट, चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी पकड़ रही है. काकोरी पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो आए दिन लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्त में आए अभियुक्तों के पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं.
काकोरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश बड़ागांव पुल के पास प्लानिंग कर रहे हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पहुंची काकोरी पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश रावत और श्री कृष्ण रावत थाना क्षेत्र पारा लखनऊ बताया हैै. तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 2 अवैध असलहे बरामद हुए हैं.