लखनऊ. राजधानी के कैसरबाग सफेद बारादरी में आयोजित लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल का आयोजन हुआ. 4 दिवसीय फेस्टिवल में हर राज्य के फेमस चीज की दुकानें लगी दिखाई दी. इस फेस्टिवल में महिलाओं की भीड़ अधिक रही. भारी संख्या में राजधानी के लोग फेस्टिवल में जाकर खरीदारी कर रहे हैं.
अन्य राज्यों से आए दुकानदारों ने बताया कि उन्हें लखनऊ आना बेहद पसंद है. लखनऊ के लोगों को हमारे राज्यों का सामान बेहद पसंद आता है. चाहे वह कान के इयर रिंग, डेकोरेशन के सामान हों या राजस्थान के परिधान हों. इस फेस्टिवल में हर राज्य के हस्तशिल्प द्वारा निर्मित समान मिलेंगे.
वहीं बातचीत के दौरान कुछ महिलाओं ने बताया कि सनतकदा संस्था हर साल इस फेस्टिवल को आयोजित करती है. हर बार हम यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं. यहां काफी मजा आता है. यहां पर हर राज्य की दुकानें हमें उपलब्ध होती है. यहां की मार्केट एक्सपेंसिव नहीं होती हैं.
![लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-bawarchi-khana-routine-7209871_06032022150327_0603f_1646559207_360.jpg)
लखनऊ कैंट की रहने वाली श्रेया ने बताया कि जब वह यहां पर आईं तो उन्हें लगा कि बहुत ज्यादा क्या खरीद पाएंगी लेकिन जब सफेद बारादरी के अंदर आईं तो यहां यह लगा कि कितना खरीद लें. कहा, 'मुझे लग रहा है कि मैं परफ्यूम, कपड़े और डेकोरेशन के सामान भी खरीद लूं. हस्तशिल्प से निर्मित सामान हैं, इसलिए थोड़ा ज्यादा खरीदारी हो रही है'.
![लखनवी बावर्ची खाने फेस्टिवल 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-bawarchi-khana-routine-7209871_06032022150327_0603f_1646559207_916.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप