लखनऊ: प्रचंड ठंड में भी इन दिनों रेलकर्मियों को पसीना आ रहा है. इसकी वजह है एक ट्रेन. ये ट्रेन रेलकर्मियों के जी का जंजाल बन गई है. इस ट्रेन का नाम है कैफियत एक्सप्रेस. इस ट्रेन का इंजन बदलने में रेलकर्मियों को काफी दिक्कत हो रही है. रेलवे प्रशासन ने इंजन रिवर्सिंग का समय 25 मिनट से घटाकर 20 मिनट कर दिया है. पहले से ही इतने कम समय में काम पूरा नहीं हो पा रहा था और अब रेलवे प्रशासन ने पांच मिनट का समय और कम कर दिया है. देरी होने पर रेलकर्मियों को चार्जशीट भी थमा दी जा रही है.
इस ट्रेन का इंजन बदलने में रेलकर्मियों को सर्दी में आ रहा पसीना, जानें क्यों - लखनऊ समाचार
आजमगढ़ से दिल्ली के बीच संचालित कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन डीजल व इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होती है. दिल्ली जाते समय लखनऊ में इस ट्रेन का डीजल इंजन बदलकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है. रेलवे ने इंजन बदलने के समय को 25 मिनट से 20 मिनट कर दिया है. ऐसे में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ: प्रचंड ठंड में भी इन दिनों रेलकर्मियों को पसीना आ रहा है. इसकी वजह है एक ट्रेन. ये ट्रेन रेलकर्मियों के जी का जंजाल बन गई है. इस ट्रेन का नाम है कैफियत एक्सप्रेस. इस ट्रेन का इंजन बदलने में रेलकर्मियों को काफी दिक्कत हो रही है. रेलवे प्रशासन ने इंजन रिवर्सिंग का समय 25 मिनट से घटाकर 20 मिनट कर दिया है. पहले से ही इतने कम समय में काम पूरा नहीं हो पा रहा था और अब रेलवे प्रशासन ने पांच मिनट का समय और कम कर दिया है. देरी होने पर रेलकर्मियों को चार्जशीट भी थमा दी जा रही है.