ETV Bharat / state

लखनऊ: हॉटस्पॉट क्षेत्रों का ज्वाइंट कमिश्नर ने किया दौरा, पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश

लखनऊ में हॉटस्पॉट क्षेत्रों का ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने दौरा किया. इस दौरान व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही ड्रोन टेस्टिंग भी की गई और खाद्य आपूर्ति पर जानकारी हासिल की.

hotspot
हॉटस्पॉट क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले ज्वाइंट कमिश्नर.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मद्देनजर 13 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों की व्यवस्था का जायजा ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने लिया. इसकी सूचना मिलते ही संबंधित थाना अध्यक्ष व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की टीम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहुंची. ज्वाइंट कमिश्नर ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर की बोतल बांटी और उनसे बात कर उनकी परेशानियां भी पूछीं. इसके साथ ही क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति की सप्लाई के बारे में भी क्षेत्रीय लोगों से जानकारी हासिल की.

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसकी भी जांच की गई कि ड्रोन कैमरे सही से काम कर रहे हैं या नहीं. इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर कैमरे लगाया जाए, जिसके माध्यम से 24 घंटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की रिकॉर्डिंग होती रहे. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित किया जा चुका है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नवीन अरोड़ा ने बताया कि पूरे परिक्षेत्र की सीमा को लगभग 1 किलोमीटर तक चारों तरफ से बंद कर दिया गया है. कई बार सूचना मिली कि गलियों में लोग एक दूसरे से मिलने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस को आदेशित किया गया कि गलियों में जाकर मॉनिटरिंग करें, पेट्रोलिंग करें. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता है और न ही उन हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अंदर से कोई भी व्यक्ति बाहर जा सकता है. वहां पर संपूर्ण सप्लाई प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर कराई जा रही है. यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की दिक्कत है तो उसको निर्देशित किया गया कि 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दे, समस्या का हल निकाला जाएगा.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मद्देनजर 13 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों की व्यवस्था का जायजा ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने लिया. इसकी सूचना मिलते ही संबंधित थाना अध्यक्ष व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की टीम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहुंची. ज्वाइंट कमिश्नर ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर की बोतल बांटी और उनसे बात कर उनकी परेशानियां भी पूछीं. इसके साथ ही क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति की सप्लाई के बारे में भी क्षेत्रीय लोगों से जानकारी हासिल की.

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसकी भी जांच की गई कि ड्रोन कैमरे सही से काम कर रहे हैं या नहीं. इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर कैमरे लगाया जाए, जिसके माध्यम से 24 घंटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों की रिकॉर्डिंग होती रहे. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित किया जा चुका है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नवीन अरोड़ा ने बताया कि पूरे परिक्षेत्र की सीमा को लगभग 1 किलोमीटर तक चारों तरफ से बंद कर दिया गया है. कई बार सूचना मिली कि गलियों में लोग एक दूसरे से मिलने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस को आदेशित किया गया कि गलियों में जाकर मॉनिटरिंग करें, पेट्रोलिंग करें. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता है और न ही उन हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अंदर से कोई भी व्यक्ति बाहर जा सकता है. वहां पर संपूर्ण सप्लाई प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर कराई जा रही है. यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की दिक्कत है तो उसको निर्देशित किया गया कि 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दे, समस्या का हल निकाला जाएगा.

Last Updated : May 29, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.