ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव परिणामः जानिए किस पार्टी को कहां मिली कितनी सीटें - जिला पंचायत सदस्य

यूपी पंचायत चुनाव.
यूपी पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:39 PM IST

Updated : May 4, 2021, 10:30 PM IST

22:25 May 04

रामपुर में पंचायत चुनाव के परिणामों सपा ने लहराया परचम

बलरापुर में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित.
बलरापुर में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित.

रामपुरः जिला पंचायत सदस्य की सभी 34 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में सपा ने अपना परचम लहराया है.

जिला पंचायत सदस्य पद की सभी 34 सीटों पर पार्टी वार नतीजे

  • सपा- 11
  • बीजेपी- 7
  • बसपा- 2
  • कांग्रेस- 2
  • निर्दलीयों- 12

22:20 May 04

भाजपा को महज 6 तो बसपा को मिली 10 सीटें, सपा ने लहराया परचम

बलरामपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे लगभग घोषित कर दिए गए हैं. जिले के सभी 799 ग्राम पंचायतों, 993 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 10038 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनावी रिज़ल्ट सामने आ चुका है। जिले में कई नए उम्र के प्रधान बने हैं तो कई ऐसे हैं, जिनके ऊपर जनता सालों से भरोसा जताती आ रही है। जिले के पंचपेड़वा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत औरहवा में प्रत्यशी की असमय मृत्यु हो जाने के कारण दोबारा चुनाव होंगे। जिसका रिज़ल्ट आने वाले 11 मई को घोषित किया जाएगा.

जिला पंचायत सदस्य की कुल सीट- 40

  • भाजपा-6
  • सपा-11
  • बसपा-10
  • कांग्रेस-1
  • अन्य-12

सीटों पर पार्टी वाइज जीत का आंकड़ा 

वार्ड नंबर 01 इमिलिया कोडर से बसपा समर्थित इरशाद आलम जीते
वार्ड नंबर 02 रामनगर से बसपा समर्थित साजिद खान जीते
वार्ड नंबर 03 भगवानपुर शिवपुर से बीजेपी समर्थित नवीन विक्रम सिंह जीते 
वार्ड नंबर 04 लक्ष्मीनगर बीजेपी समर्थित चंद्र शेखर यादव जीते
वार्ड नंबर 05 रतनपुर से बसपा समर्थित कौशर हुसैन जीते
वार्ड नंबर 06 गैंसड़ी से सपा समर्थित शाहबाज खान जीते
वार्ड नंबर 07 जरवा बनगाई से सपा समर्थित प्रत्याशी कनीज फातिमा जीती
वार्ड नंबर 08 त्रिरकोलिया से पुष्पा सिंह जीती- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 09 गौरा बगनहा से सपा समर्थित प्रत्याशी दूध नाथ यादव जीते
वार्ड नंबर 10 पिपरहवा विशुनपुर रेनू सिंह जीती - निर्दल
वार्ड नंबर 11 नवानगर से कॉंग्रेस समर्थित अरुणिमा सिंह जीती
वार्ड नंबर 12 शिवानगर से बीजेपी समर्थित निर्मला यादव जीती
वार्ड नंबर 13 मुड़ीला से बसपा समर्थित इमरान जीते-निर्दल
वार्ड नंबर 14 महराजगंज तराई से आफताब आलम जीते- बसपा
वार्ड नंबर 15 मोतीपुर से बसपा समर्थित रेशमा सलमान जीती
वार्ड नंबर 16 हरैया सतघरवा से सपा समर्थित किरन यादव जीती
वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से बीजेपी समर्थित आरती देवी जीती
वार्ड नंबर 18 शिवपुरा से बसपा समर्थित जगदम्बा शरण जीते
वार्ड नंबर 19 ललिया से कुंवर खंडेलवाल जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 20 मथुरा से बसपा समर्थित रेहाना जीती
वार्ड नंबर 21 कैलाशगढ़ से सपा समर्थित राकेश पासवान जीते
वार्ड नंबर 22 बेलवा सुलतानजोत से सपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी देवी जीती
वार्ड नंबर 23 गंगापुर बांकी से संजय शुक्ला जीते- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 24 कोइलरा सुनील कुमार उर्फ पप्पू चौधरी जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 25 खगईजोत से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वंदना राव जीती
वार्ड नंबर 26 रामपुर बंघुसरा से वीरेंद्र मिश्रा वीरू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 27 पिपरी कोलहई से बसपा समर्थित अनीसा वर्मा जीत
वार्ड नंबर 28 अगया बुजुर्ग से ओमप्रकाश गिरी जीते - निर्दल
वार्ड नंबर 29 पटियाला ग्रिन्ट से सपा समर्थित महविश खान जीते
वार्ड नंबर 30 शाहपुर इटाई से बसपा समर्थित राम प्रताप वर्मा जीते
वार्ड नंबर 31 महुआधनी से ध्रुव यादव जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 32 उतरौला ग्रामीण से बीजेपी समर्थित राम दयाल यादव जीते
वार्ड नंबर 33 मनापार बहेरीया से सपा समर्थित अब्दुल कय्यूम जीते
वार्ड नंबर 34 टेढ़वा तप्पाबांक से अकाल बानो जीती- बसपा
वार्ड नंबर 35 गैंडास बुजुर्ग से ध्रुव कुमार भारती जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 36 इटाईरामपुर से सपा समर्थित प्रत्याशी किताबुन्निशा जीती
वार्ड नंबर 37 बुधीपुर से अहमद रजा उर्फ गुड्डू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 38 रेहराबाज़ार से सपा समर्थित इंदुमती जीती
वार्ड नंबर 39 सराय ख़ास से आरती देवी जीती-निर्दल
वार्ड नंबर 40 सदुल्ला नगर से सपा समर्थित तर्रानुम बनो

22:12 May 04

हापुड़ में 19 में से सिर्फ 3 सीट ही जीत सकी भाजपा

प्रमाण पत्र के साथ विजयी जिला पंचायत सदस्य.
प्रमाण पत्र के साथ विजयी जिला पंचायत सदस्य.

हापुड़ः जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. जिले में भाजपा मात्र तीन सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं अन्य 16 सीटों पर बसपा और सपा ने कब्जा जमाया 

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 से रविन्द्र, वार्ड 2 से नसरीन जहां, 3 से सुनीता, 4 से आभा, 5 से रेखा नागर, 6 से तमकीन, 7 से रुचि यादव, 8 से पूजा, 9 से अजुर्न, वार्ड 10 से सतीश प्रधान, वार्ड 11 से शीतल, 12 से सिमरन, वार्ड 13 से भावना, 14 से ममता, 15 से राशिद अली, वार्ड 16 से शिखा तोमर, 17 से फराना, 18 से उमेश और वार्ड नंबर 19 से सुमित  

21:56 May 04

अयोध्या में समाजवादी पार्टी का परचम

अयोध्या.
अयोध्या.

अयोध्याः राममंदिर के नाम पर भाजपा ने केंद्र सहित देश के अधिकांश हिस्सों पर सत्ता प्राप्त कर ली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उसका वही किला ढह गया है. इस चुनाव में 
समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है.

जिला पंचायत की 40 में से 22 सीटों पर सपा का कब्जा 

  • भाजपा -08
  • सपा - 22
  • बसपा - 04
  • अन्य -06

19:34 May 04

मोहनलालगंज से 4 जिला पंचायत सीटों के परिणाम घोषित

मोहनलालगंज से जीते प्रत्याशी.
मोहनलालगंज से जीते प्रत्याशी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज की चार जिला पंचायत सीटों की अगर बात की जाए तो काफी उठापटक के बाद वार्ड नंबर 18, 19, 20, और 21 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

मोहनलालगंज की 4 सीटों में से 2 पर सपा ने बाजी मारी है. वहीं एक सीट पर भाजपा और एक पर बसपा ने जीत दर्ज की. वार्ड नंबर 18 से मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक की पत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड नंबर 19 से बसपा कैंडिडेट अमरेंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 से भाजपा के जितेंद्र जायसवाल तथा वार्ड नंबर 21 से सपा के अरुण यादव ने परचम लहराया है.

19:24 May 04

सपा 13 सीटों के साथ सबसे आगे, बसपा और निर्दलीय भी चमके

विजयी जिला पंचायत संदस्य.
विजयी जिला पंचायत संदस्य.

कानपुरः महानगर पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि कानपुर के सभी 590 ग्राम क्षेत्र के ग्राम प्रधान पदों के परिणाम भी आ गए हैं नई बात की जाए जिला पंचायत सदस्य की तो कानपुर के 32 जिला पंचायत सीटों में सभी के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि परिणामों में समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाकर 13 सीटों पर जीत दर्ज की है तो मैं दूसरे स्थान पर बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है बहुजन समाज पार्टी के पांच प्रत्याशी विजय हुए हैं वही 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचम लहराया है.

जिला पंचायत क्षेत्र में जीते प्रत्याशीः-

राधन से राज दिवाकर विजय (भाजपा) 

नानामऊ से योगेंद्र सिंह (सपा) 

वरांडा से महमूद अली (सपा) 

चौबेपुर से सोमवती संखवास (सपा) 

परास से सुमनलता (सपा) 

कोठरा मकरंदपुर से शिवनाथ निषाद (बसपा) 

समुहि से सोमवती निषाद (निर्दलीय)

सिकटिया से कमलेश निषाद (भाजपा) 

सरसौल से मीना वर्मा (सपा)

नरवल से मनोज यादव (सपा) 

पाली भोगीपुर से विराज (भाजपा)

मालो से अश्वनी दीक्षित (भाजपा)

चौबेपुर से प्रवीण त्रिपाठी (सपा) 

पेम से राजू दीवाकर (सपा) 

ककवन से मीना गौतम (सपा) 

कसिगवा से अदिति राजपूत (भाजपा)  

मुस्ता से कार्तिकेय शुक्ला (सपा) 

बिल्हन से कृष्ण मुरारी (बसपा)

घिमऊ से अवकाश सिंह (निर्दलीय)

बेहटा बुजुर्ग से प्रीति यादव (सपा)  

वीरेन खेड़ा से कुलदीप यादव (सपा) 

पतारी से राजनारायण (बसपा) 

कुदौली से अतर सिंह (सपा) 

गिरसी से सप्निल वरुण (भाजपा)

पतारा से प्रवीण मिश्रा (बसपा) 

पड़री लालपुर से बाबोल (निर्दलीय)

कठारा से सोनी देवी (निर्दलीय) 

जामू से रीता सिंह (निर्दलीय) 

रमईपुर से दिनेश सिंह (बसपा) 

सचेंडी से कमला सिंह चौहान (भाजपा) 

कल्याणपुर से निशा निषाद (भाजपा) 

बिंनौर से सुनीता (निर्दलीय) 

19:11 May 04

महेंद्र पाण्डेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने लहराया परचम

चंदौलीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने परचम लहराया है. जिले में 35 जिला पचायत सदस्यों की मतगणना पूरी हो गई. इसमें समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक 10 सीट मिली हैं. जबकि भाजपा को 8 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं बसपा को 6 मिली है. हालांकि अभी कई सीटों पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. 

भाजपा --- 8 सीट 
सपा --- 10 सीट 
बसपा --- 6सीट 
निर्दल --- 9 सीट 
अन्य --- 2 सीट (भागीदारी मोर्चा और समाजवादी जनवादी पार्टी ) 

जिले में ब्लॉक वार सदस्यों के जीत की सूचीः-

चंदौली सदर ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - दिलीप सोनकर (भाजपा)
  • सेक्टर 2 - लव कुमार (सपा)
  • सेक्टर 3 - संगम (निर्दल)
  • सेक्टर 4 - रमेश यादव (सपा)

धानापुर ब्लॉक

  • सेक्टर 1-- रीमा देवी (सपा )
  • सेक्टर 2-- कांति देवी (सपा )
  • सेक्टर 3-- अंजनी सिंह (निर्दल )
  • सेक्टर 4 -- गणेश (भागीदारी मोर्चा )

सकलडीहा ब्लॉक 

  • सेक्टर 1 - इंदू देवी (निर्दल )
  • सेक्टर 2 - अभय शंकर पाण्डेय (भाजपा )
  • सेक्टर 3 - मुलायम सिंह यादव (निर्दल )
  • सेक्टर 4 - राकेश राम (निर्दल )
  • सेक्टर 5 ---साहब मौर्य (बसपा )

चहनियां ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - शायरा बानो (भाजपा )
  • सेक्टर 2 - रविन्द्र यादव (सपा )
  • सेक्टर 3 - माया देवी (सपा )
  • सेक्टर 4 - गोपाल सिंह (भाजपा )

नौगढ़ ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - उषा देवी (बसपा )
  • सेक्टर 2 - आजाद अंसारी (बसपा )

शाहबगज ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - आजाद राम (निर्दल)
  • सेक्टर 2 - दीनानाथ (निर्दल )
  • सेक्टर 3 - सीता (निर्दल )

चकिया ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - विजय कुमार साहनी (समाजवादी जनवादी )
  • सेक्टर 2 - दीपक पासवान (निर्दल )
  • सेक्टर 3 - डॉ मंजू देवी (भाजपा)

बरहनी ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - सीमा सिंह (भाजपा)
  • सेक्टर 2 - संध्या सिंह (भाजपा)
  • सेक्टर 3 - रीना त्रिपाठी (भाजपा)
  • सेक्टर 4 - आशीष सिंह 'छोटू' ( बसपा )

नियमताबाद ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - जहांगीर (बसपा )
  • सेक्टर 2 - समीम सिद्दीकी (सपा)
  • सेक्टर 3 - अजीत यादव (सपा )
  • सेक्टर 4 - तेजनारायण यादव (निर्दल)
  • सेक्टर 5 - बबिता यादव (सपा )
  • सेक्टर 6 - महेन्द्र यादव माही (सपा )

19:03 May 04

भाजपा को मिली छह सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

अमरोहाः जिले में जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट जारी.  

कुल सीट - 27  

  • भाजपा - 6
  • सपा - 8
  • बसपा - 8
  • कांग्रेस- 0
  • अन्य - 5

18:24 May 04

फर्रुखाबाद में दिखा सपा का दम, 30 में तीन सीटों पर ही सिमटी भाजपा

फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव.
फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव.

फर्रुखाबादः जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बीजेपी 30 में से 3 सीटों पर ही सिमट गई. कई जगह तो भाजपा प्रत्याशी पांचवें स्थान पर खिसक गए. ऐसा लगता है मतदाताओं ने भाजपा शासन और फर्रुखाबाद के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला है.

जिला पंचायत सदस्य सीट पर जीते प्रत्याशी

ब्लॉक राजेपुर

  • वार्ड 1 से बीएसपी की श्रीमती सरोजनी देवी कुशवाहा
  • वार्ड 2 से निर्दलीय रचना अग्निहोत्री
  • वार्ड 3 से निर्दलीय अजय चौहान
  • वार्ड 4 से निर्दलीय देवेंद्र परमार

ब्लॉक शमशाबाद

  • वार्ड 1 निर्दलीय नेकसे कश्यप
  • वार्ड 2 से भाजपा के कुंवर सिंह लोधी राजपूत
  • वार्ड 3 से निर्दलीय दलित
  • वार्ड 4 से पूर्व सपा विधायक प्रताप सिंह की पुत्रवधू श्रीमती रानू यादव

ब्लॉक कायमगंज

  • वार्ड 1 में वोटों का विवाद के कारण अघोषित
  • वार्ड 2 में वोटों का विवाद के कारण अघोषित
  • वार्ड 3 से सपा के कृष्ण पाल सिंह यादव
  • वार्ड 4 से सपा के उदय पाल यादव की पत्नी श्रीमती गीता
  • वार्ड 5 से सपा का समर्थन वापस लिए जाने वाले नीलेश कुमार यादव

ब्लॉक नवाबगंज

  • वार्ड 1 से सपा के यशवीर आर्य
  • वार्ड 2 से प्रेमचंद राठौर
  • वार्ड 3 से सपा के डॉ. सुबोध यादव

ब्लॉक मोहम्मदाबाद

  • वार्ड 1 से सपा की श्रीमती रश्मि यादव
  • वार्ड 2 से बसपा समर्थित भोला यादव की पत्नी श्रीमती किरन
  • वार्ड 3 से पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव
  • वार्ड 4 से सपा के आलोक कुमार यादव
  • वार्ड 5 से निर्दलीय मंजीता पाल

ब्लॉक कमालगंज

  • वार्ड 1 से निर्दलीय एके राठौर
  • वार्ड 2 से निर्दलीय अमित राजपूत
  • वार्ड 3 से सपा के जुनैद सिद्दीकी की पत्नी ताहिरा सिद्दीकी
  • वार्ड 4 से निर्दलीय बंटू नागर
  • वार्ड 5 से निर्दलीय रिंकू कटियार
  • वार्ड 6 से सपा के रश्मि उर्फ छोटू यादव

ब्लॉक बढ़पुर

  • वार्ड 1 से निर्दलीय श्रीमती अर्चना कठेरिया
  • वार्ड 2 से निर्दलीय नरेंद्र शाक्य
  • वार्ड 3 से भाजपा की श्रीमती अंकिता राणा

22:25 May 04

रामपुर में पंचायत चुनाव के परिणामों सपा ने लहराया परचम

बलरापुर में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित.
बलरापुर में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित.

रामपुरः जिला पंचायत सदस्य की सभी 34 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में सपा ने अपना परचम लहराया है.

जिला पंचायत सदस्य पद की सभी 34 सीटों पर पार्टी वार नतीजे

  • सपा- 11
  • बीजेपी- 7
  • बसपा- 2
  • कांग्रेस- 2
  • निर्दलीयों- 12

22:20 May 04

भाजपा को महज 6 तो बसपा को मिली 10 सीटें, सपा ने लहराया परचम

बलरामपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे लगभग घोषित कर दिए गए हैं. जिले के सभी 799 ग्राम पंचायतों, 993 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 10038 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनावी रिज़ल्ट सामने आ चुका है। जिले में कई नए उम्र के प्रधान बने हैं तो कई ऐसे हैं, जिनके ऊपर जनता सालों से भरोसा जताती आ रही है। जिले के पंचपेड़वा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत औरहवा में प्रत्यशी की असमय मृत्यु हो जाने के कारण दोबारा चुनाव होंगे। जिसका रिज़ल्ट आने वाले 11 मई को घोषित किया जाएगा.

जिला पंचायत सदस्य की कुल सीट- 40

  • भाजपा-6
  • सपा-11
  • बसपा-10
  • कांग्रेस-1
  • अन्य-12

सीटों पर पार्टी वाइज जीत का आंकड़ा 

वार्ड नंबर 01 इमिलिया कोडर से बसपा समर्थित इरशाद आलम जीते
वार्ड नंबर 02 रामनगर से बसपा समर्थित साजिद खान जीते
वार्ड नंबर 03 भगवानपुर शिवपुर से बीजेपी समर्थित नवीन विक्रम सिंह जीते 
वार्ड नंबर 04 लक्ष्मीनगर बीजेपी समर्थित चंद्र शेखर यादव जीते
वार्ड नंबर 05 रतनपुर से बसपा समर्थित कौशर हुसैन जीते
वार्ड नंबर 06 गैंसड़ी से सपा समर्थित शाहबाज खान जीते
वार्ड नंबर 07 जरवा बनगाई से सपा समर्थित प्रत्याशी कनीज फातिमा जीती
वार्ड नंबर 08 त्रिरकोलिया से पुष्पा सिंह जीती- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 09 गौरा बगनहा से सपा समर्थित प्रत्याशी दूध नाथ यादव जीते
वार्ड नंबर 10 पिपरहवा विशुनपुर रेनू सिंह जीती - निर्दल
वार्ड नंबर 11 नवानगर से कॉंग्रेस समर्थित अरुणिमा सिंह जीती
वार्ड नंबर 12 शिवानगर से बीजेपी समर्थित निर्मला यादव जीती
वार्ड नंबर 13 मुड़ीला से बसपा समर्थित इमरान जीते-निर्दल
वार्ड नंबर 14 महराजगंज तराई से आफताब आलम जीते- बसपा
वार्ड नंबर 15 मोतीपुर से बसपा समर्थित रेशमा सलमान जीती
वार्ड नंबर 16 हरैया सतघरवा से सपा समर्थित किरन यादव जीती
वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से बीजेपी समर्थित आरती देवी जीती
वार्ड नंबर 18 शिवपुरा से बसपा समर्थित जगदम्बा शरण जीते
वार्ड नंबर 19 ललिया से कुंवर खंडेलवाल जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 20 मथुरा से बसपा समर्थित रेहाना जीती
वार्ड नंबर 21 कैलाशगढ़ से सपा समर्थित राकेश पासवान जीते
वार्ड नंबर 22 बेलवा सुलतानजोत से सपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी देवी जीती
वार्ड नंबर 23 गंगापुर बांकी से संजय शुक्ला जीते- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 24 कोइलरा सुनील कुमार उर्फ पप्पू चौधरी जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 25 खगईजोत से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वंदना राव जीती
वार्ड नंबर 26 रामपुर बंघुसरा से वीरेंद्र मिश्रा वीरू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 27 पिपरी कोलहई से बसपा समर्थित अनीसा वर्मा जीत
वार्ड नंबर 28 अगया बुजुर्ग से ओमप्रकाश गिरी जीते - निर्दल
वार्ड नंबर 29 पटियाला ग्रिन्ट से सपा समर्थित महविश खान जीते
वार्ड नंबर 30 शाहपुर इटाई से बसपा समर्थित राम प्रताप वर्मा जीते
वार्ड नंबर 31 महुआधनी से ध्रुव यादव जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 32 उतरौला ग्रामीण से बीजेपी समर्थित राम दयाल यादव जीते
वार्ड नंबर 33 मनापार बहेरीया से सपा समर्थित अब्दुल कय्यूम जीते
वार्ड नंबर 34 टेढ़वा तप्पाबांक से अकाल बानो जीती- बसपा
वार्ड नंबर 35 गैंडास बुजुर्ग से ध्रुव कुमार भारती जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 36 इटाईरामपुर से सपा समर्थित प्रत्याशी किताबुन्निशा जीती
वार्ड नंबर 37 बुधीपुर से अहमद रजा उर्फ गुड्डू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 38 रेहराबाज़ार से सपा समर्थित इंदुमती जीती
वार्ड नंबर 39 सराय ख़ास से आरती देवी जीती-निर्दल
वार्ड नंबर 40 सदुल्ला नगर से सपा समर्थित तर्रानुम बनो

22:12 May 04

हापुड़ में 19 में से सिर्फ 3 सीट ही जीत सकी भाजपा

प्रमाण पत्र के साथ विजयी जिला पंचायत सदस्य.
प्रमाण पत्र के साथ विजयी जिला पंचायत सदस्य.

हापुड़ः जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. जिले में भाजपा मात्र तीन सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं अन्य 16 सीटों पर बसपा और सपा ने कब्जा जमाया 

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 से रविन्द्र, वार्ड 2 से नसरीन जहां, 3 से सुनीता, 4 से आभा, 5 से रेखा नागर, 6 से तमकीन, 7 से रुचि यादव, 8 से पूजा, 9 से अजुर्न, वार्ड 10 से सतीश प्रधान, वार्ड 11 से शीतल, 12 से सिमरन, वार्ड 13 से भावना, 14 से ममता, 15 से राशिद अली, वार्ड 16 से शिखा तोमर, 17 से फराना, 18 से उमेश और वार्ड नंबर 19 से सुमित  

21:56 May 04

अयोध्या में समाजवादी पार्टी का परचम

अयोध्या.
अयोध्या.

अयोध्याः राममंदिर के नाम पर भाजपा ने केंद्र सहित देश के अधिकांश हिस्सों पर सत्ता प्राप्त कर ली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उसका वही किला ढह गया है. इस चुनाव में 
समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है.

जिला पंचायत की 40 में से 22 सीटों पर सपा का कब्जा 

  • भाजपा -08
  • सपा - 22
  • बसपा - 04
  • अन्य -06

19:34 May 04

मोहनलालगंज से 4 जिला पंचायत सीटों के परिणाम घोषित

मोहनलालगंज से जीते प्रत्याशी.
मोहनलालगंज से जीते प्रत्याशी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज की चार जिला पंचायत सीटों की अगर बात की जाए तो काफी उठापटक के बाद वार्ड नंबर 18, 19, 20, और 21 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

मोहनलालगंज की 4 सीटों में से 2 पर सपा ने बाजी मारी है. वहीं एक सीट पर भाजपा और एक पर बसपा ने जीत दर्ज की. वार्ड नंबर 18 से मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक की पत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड नंबर 19 से बसपा कैंडिडेट अमरेंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 से भाजपा के जितेंद्र जायसवाल तथा वार्ड नंबर 21 से सपा के अरुण यादव ने परचम लहराया है.

19:24 May 04

सपा 13 सीटों के साथ सबसे आगे, बसपा और निर्दलीय भी चमके

विजयी जिला पंचायत संदस्य.
विजयी जिला पंचायत संदस्य.

कानपुरः महानगर पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि कानपुर के सभी 590 ग्राम क्षेत्र के ग्राम प्रधान पदों के परिणाम भी आ गए हैं नई बात की जाए जिला पंचायत सदस्य की तो कानपुर के 32 जिला पंचायत सीटों में सभी के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि परिणामों में समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाकर 13 सीटों पर जीत दर्ज की है तो मैं दूसरे स्थान पर बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है बहुजन समाज पार्टी के पांच प्रत्याशी विजय हुए हैं वही 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचम लहराया है.

जिला पंचायत क्षेत्र में जीते प्रत्याशीः-

राधन से राज दिवाकर विजय (भाजपा) 

नानामऊ से योगेंद्र सिंह (सपा) 

वरांडा से महमूद अली (सपा) 

चौबेपुर से सोमवती संखवास (सपा) 

परास से सुमनलता (सपा) 

कोठरा मकरंदपुर से शिवनाथ निषाद (बसपा) 

समुहि से सोमवती निषाद (निर्दलीय)

सिकटिया से कमलेश निषाद (भाजपा) 

सरसौल से मीना वर्मा (सपा)

नरवल से मनोज यादव (सपा) 

पाली भोगीपुर से विराज (भाजपा)

मालो से अश्वनी दीक्षित (भाजपा)

चौबेपुर से प्रवीण त्रिपाठी (सपा) 

पेम से राजू दीवाकर (सपा) 

ककवन से मीना गौतम (सपा) 

कसिगवा से अदिति राजपूत (भाजपा)  

मुस्ता से कार्तिकेय शुक्ला (सपा) 

बिल्हन से कृष्ण मुरारी (बसपा)

घिमऊ से अवकाश सिंह (निर्दलीय)

बेहटा बुजुर्ग से प्रीति यादव (सपा)  

वीरेन खेड़ा से कुलदीप यादव (सपा) 

पतारी से राजनारायण (बसपा) 

कुदौली से अतर सिंह (सपा) 

गिरसी से सप्निल वरुण (भाजपा)

पतारा से प्रवीण मिश्रा (बसपा) 

पड़री लालपुर से बाबोल (निर्दलीय)

कठारा से सोनी देवी (निर्दलीय) 

जामू से रीता सिंह (निर्दलीय) 

रमईपुर से दिनेश सिंह (बसपा) 

सचेंडी से कमला सिंह चौहान (भाजपा) 

कल्याणपुर से निशा निषाद (भाजपा) 

बिंनौर से सुनीता (निर्दलीय) 

19:11 May 04

महेंद्र पाण्डेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने लहराया परचम

चंदौलीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने परचम लहराया है. जिले में 35 जिला पचायत सदस्यों की मतगणना पूरी हो गई. इसमें समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक 10 सीट मिली हैं. जबकि भाजपा को 8 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं बसपा को 6 मिली है. हालांकि अभी कई सीटों पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. 

भाजपा --- 8 सीट 
सपा --- 10 सीट 
बसपा --- 6सीट 
निर्दल --- 9 सीट 
अन्य --- 2 सीट (भागीदारी मोर्चा और समाजवादी जनवादी पार्टी ) 

जिले में ब्लॉक वार सदस्यों के जीत की सूचीः-

चंदौली सदर ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - दिलीप सोनकर (भाजपा)
  • सेक्टर 2 - लव कुमार (सपा)
  • सेक्टर 3 - संगम (निर्दल)
  • सेक्टर 4 - रमेश यादव (सपा)

धानापुर ब्लॉक

  • सेक्टर 1-- रीमा देवी (सपा )
  • सेक्टर 2-- कांति देवी (सपा )
  • सेक्टर 3-- अंजनी सिंह (निर्दल )
  • सेक्टर 4 -- गणेश (भागीदारी मोर्चा )

सकलडीहा ब्लॉक 

  • सेक्टर 1 - इंदू देवी (निर्दल )
  • सेक्टर 2 - अभय शंकर पाण्डेय (भाजपा )
  • सेक्टर 3 - मुलायम सिंह यादव (निर्दल )
  • सेक्टर 4 - राकेश राम (निर्दल )
  • सेक्टर 5 ---साहब मौर्य (बसपा )

चहनियां ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - शायरा बानो (भाजपा )
  • सेक्टर 2 - रविन्द्र यादव (सपा )
  • सेक्टर 3 - माया देवी (सपा )
  • सेक्टर 4 - गोपाल सिंह (भाजपा )

नौगढ़ ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - उषा देवी (बसपा )
  • सेक्टर 2 - आजाद अंसारी (बसपा )

शाहबगज ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - आजाद राम (निर्दल)
  • सेक्टर 2 - दीनानाथ (निर्दल )
  • सेक्टर 3 - सीता (निर्दल )

चकिया ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - विजय कुमार साहनी (समाजवादी जनवादी )
  • सेक्टर 2 - दीपक पासवान (निर्दल )
  • सेक्टर 3 - डॉ मंजू देवी (भाजपा)

बरहनी ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - सीमा सिंह (भाजपा)
  • सेक्टर 2 - संध्या सिंह (भाजपा)
  • सेक्टर 3 - रीना त्रिपाठी (भाजपा)
  • सेक्टर 4 - आशीष सिंह 'छोटू' ( बसपा )

नियमताबाद ब्लॉक

  • सेक्टर 1 - जहांगीर (बसपा )
  • सेक्टर 2 - समीम सिद्दीकी (सपा)
  • सेक्टर 3 - अजीत यादव (सपा )
  • सेक्टर 4 - तेजनारायण यादव (निर्दल)
  • सेक्टर 5 - बबिता यादव (सपा )
  • सेक्टर 6 - महेन्द्र यादव माही (सपा )

19:03 May 04

भाजपा को मिली छह सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

अमरोहाः जिले में जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट जारी.  

कुल सीट - 27  

  • भाजपा - 6
  • सपा - 8
  • बसपा - 8
  • कांग्रेस- 0
  • अन्य - 5

18:24 May 04

फर्रुखाबाद में दिखा सपा का दम, 30 में तीन सीटों पर ही सिमटी भाजपा

फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव.
फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव.

फर्रुखाबादः जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बीजेपी 30 में से 3 सीटों पर ही सिमट गई. कई जगह तो भाजपा प्रत्याशी पांचवें स्थान पर खिसक गए. ऐसा लगता है मतदाताओं ने भाजपा शासन और फर्रुखाबाद के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला है.

जिला पंचायत सदस्य सीट पर जीते प्रत्याशी

ब्लॉक राजेपुर

  • वार्ड 1 से बीएसपी की श्रीमती सरोजनी देवी कुशवाहा
  • वार्ड 2 से निर्दलीय रचना अग्निहोत्री
  • वार्ड 3 से निर्दलीय अजय चौहान
  • वार्ड 4 से निर्दलीय देवेंद्र परमार

ब्लॉक शमशाबाद

  • वार्ड 1 निर्दलीय नेकसे कश्यप
  • वार्ड 2 से भाजपा के कुंवर सिंह लोधी राजपूत
  • वार्ड 3 से निर्दलीय दलित
  • वार्ड 4 से पूर्व सपा विधायक प्रताप सिंह की पुत्रवधू श्रीमती रानू यादव

ब्लॉक कायमगंज

  • वार्ड 1 में वोटों का विवाद के कारण अघोषित
  • वार्ड 2 में वोटों का विवाद के कारण अघोषित
  • वार्ड 3 से सपा के कृष्ण पाल सिंह यादव
  • वार्ड 4 से सपा के उदय पाल यादव की पत्नी श्रीमती गीता
  • वार्ड 5 से सपा का समर्थन वापस लिए जाने वाले नीलेश कुमार यादव

ब्लॉक नवाबगंज

  • वार्ड 1 से सपा के यशवीर आर्य
  • वार्ड 2 से प्रेमचंद राठौर
  • वार्ड 3 से सपा के डॉ. सुबोध यादव

ब्लॉक मोहम्मदाबाद

  • वार्ड 1 से सपा की श्रीमती रश्मि यादव
  • वार्ड 2 से बसपा समर्थित भोला यादव की पत्नी श्रीमती किरन
  • वार्ड 3 से पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव
  • वार्ड 4 से सपा के आलोक कुमार यादव
  • वार्ड 5 से निर्दलीय मंजीता पाल

ब्लॉक कमालगंज

  • वार्ड 1 से निर्दलीय एके राठौर
  • वार्ड 2 से निर्दलीय अमित राजपूत
  • वार्ड 3 से सपा के जुनैद सिद्दीकी की पत्नी ताहिरा सिद्दीकी
  • वार्ड 4 से निर्दलीय बंटू नागर
  • वार्ड 5 से निर्दलीय रिंकू कटियार
  • वार्ड 6 से सपा के रश्मि उर्फ छोटू यादव

ब्लॉक बढ़पुर

  • वार्ड 1 से निर्दलीय श्रीमती अर्चना कठेरिया
  • वार्ड 2 से निर्दलीय नरेंद्र शाक्य
  • वार्ड 3 से भाजपा की श्रीमती अंकिता राणा
Last Updated : May 4, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.